उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की निकाय चुनाव: 53 केंद्रों पर वोटिंग का समय संपन्न, 4 बजे तक 57% मतदान - रुड़की नगर निगम चुनाव 2019

रुड़की नगर निगम चुनाव के लिए मतदान का समय समाप्त. शाम 4 बजे तक 57 प्रतिशत मतदान हुआ है.

मैदान में मेयर के लिए 10, पार्षद के लिए 212 प्रत्याशी.

By

Published : Nov 22, 2019, 8:04 AM IST

Updated : Nov 22, 2019, 5:27 PM IST

रुड़की:उत्तराखंड के रुड़की में शहर की सरकार चुनने के लिये वोट डाले गये. निगम के 40 वार्डों के लिए सुबह 8 बजे से शुरू हुआ मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. 1 लाख 40 हजार 538 मतदाताओं ने अपने क्षेत्र के पार्षद और मेयर चुनने के लिए मतदान किया. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी 149 पोलिंग बूथों पर पुलिस सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गये थे. किसी भी पोलिंग बूथ पर गड़बड़ी की कोई सूचना नहीं रही. लोग अपने घरों से निकलकर शांतिपूर्वक वोटिंग की. शाम 4 बजे तक 57 प्रतिशत मतदान हुआ है. आगामी 24 नवंबर को मतगणना की जाएगी.

गौर हो कि रुड़की नगर निगम मेयर पद के लिए 10 प्रत्याशी मैदान पर हैं. इसके साथ ही 40 वार्डों में पार्षद पदों पर 212 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं. चुनाव के लिए 53 मतदान केंद्र बनाए गए थे. कुल 149 बूथों पर मेयर और पार्षद प्रत्याशियों के लिए वोट डाला जा रहा है. मतदान खत्म होने के बाद मतपेटियों को सीलकर मतगणना स्थल पर बनाए गए स्ट्रांग रूम में सुरक्षा व्यवस्था के बीच रखा जाएगा.

रुड़की नगर निगम चुनाव.

पढ़ेंःरुड़की नगर निगम चुनावः निर्दलीय दे रहे टक्कर, कौशिक की साख दांव पर

इससे पहले गुरुवार को मतदान एवं मतगणना कार्यों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए डीएम दीपेंद्र चौधरी, एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस, एडीएम भगवत किशोर मिश्रा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नितिका खंडेलवाल ने बीएसएम इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया था. अधिकारियों ने सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेटों को दिशा निर्देश दिए थे. अधिकारियों ने सख्त निर्देश दिए थे कि मतदान के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

रुड़की नगर निगम चुनाव मेयर पद के लिए त्रिकोणीय चुनाव होने के आसार हैं. भाजपा, कांग्रेस और निर्दलीय के बीच सीधी-सीधी टक्कर बन सकती है. हरिद्वार एसएसपी डी सेंथिल अबुदई कृष्ण राज एस का कहना है कि मतदान में किसी तरह की गड़बड़ी न हो इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतेजाम किये गए. गड़बड़ी फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Nov 22, 2019, 5:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details