रुड़की:उत्तराखंड के रुड़की में शहर की सरकार चुनने के लिये वोट डाले गये. निगम के 40 वार्डों के लिए सुबह 8 बजे से शुरू हुआ मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. 1 लाख 40 हजार 538 मतदाताओं ने अपने क्षेत्र के पार्षद और मेयर चुनने के लिए मतदान किया. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी 149 पोलिंग बूथों पर पुलिस सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गये थे. किसी भी पोलिंग बूथ पर गड़बड़ी की कोई सूचना नहीं रही. लोग अपने घरों से निकलकर शांतिपूर्वक वोटिंग की. शाम 4 बजे तक 57 प्रतिशत मतदान हुआ है. आगामी 24 नवंबर को मतगणना की जाएगी.
गौर हो कि रुड़की नगर निगम मेयर पद के लिए 10 प्रत्याशी मैदान पर हैं. इसके साथ ही 40 वार्डों में पार्षद पदों पर 212 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं. चुनाव के लिए 53 मतदान केंद्र बनाए गए थे. कुल 149 बूथों पर मेयर और पार्षद प्रत्याशियों के लिए वोट डाला जा रहा है. मतदान खत्म होने के बाद मतपेटियों को सीलकर मतगणना स्थल पर बनाए गए स्ट्रांग रूम में सुरक्षा व्यवस्था के बीच रखा जाएगा.