रुड़की:नगर निगम रुड़की के 14 भाजपा पार्षदों के सामूहिक इस्तीफे की गूंज राजधानी देहरादून तक पहुंच गई. ऐसे में इस मामले के समाधान के लिए हरिद्वार सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक को इसमें हस्तक्षेप करना पड़ा. जिसके बाद इस्तीफा देने वाले भाजपा पार्षदों और मेयर गौरव गोयल ने देहरादून आवास पर हरिद्वार निशंक से मुलाकात के बुलाया और उनकी नाराजगी दूर की. जिसके बाद पार्षदों ने अपने-अपने इस्तीफे वापस लेने का मन बना लिया है.
बता दें कि मंगलवार की देर रात घंटों तक चली वार्ता के बीच डॉ.निशंक ने रुड़की निगम के घटनाक्रम पर हरिद्वार भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ.जयपाल सिंह चौहान, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, शहरी विकास सचिव एवं शहरी विकास मंत्री और भाजपा के कई प्रांतीय नेताओं से वार्ता की. उनके द्वारा समस्या के हल को लेकर किए गए प्रयास से सभी नाराज पार्षद संतुष्ट दिखाई दिए. उन्होंने भाजपा के साथ जुड़े रहने की प्रतिबद्धता व्यक्त की.