उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बोर्ड बैठक न कराये जाने को लेकर पार्षदों ने मेयर को घेरा - रुड़की नगर निगम की बोर्ड बैठक को लेकर राजनीति

रुड़की नगर निगम के महापौर गौरव गोयल पर पार्षदों ने बोर्ड की बैठक न कराने का आरोप लगाया है. पार्षदों का कहना है कि मेयर जानबूझकर बोर्ड बैठक नहीं कराना चाहते हैं.

Roorkee Municipal Councilors encircle the Mayor for the meeting of Municipal Board
बोर्ड बैठक न कराये जाने को लेकर पार्षदों ने मेयर को घेरा

By

Published : Dec 22, 2020, 3:20 PM IST

Updated : Dec 22, 2020, 6:44 PM IST

रुड़की: 'सभी लोगों को तो भगवान भी संतुष्ट नहीं कर सकते, तो मेरी बात क्या है, लेकिन अधिकांश पार्षद मेरे साथ हैं, हो सकता है एक-दो पार्षद मेरी कार्यप्रणाली से खुश ना हो' ये शब्द रुड़की नगर निगम के महापौर गौरव गोयल के हैं. जो उन्होंने बोर्ड बैठक ना होने पर कहे. वहीं, पार्षदों ने मेयर के खिलाफ बोर्ड बैठक न कराने को लेकर कई आरोप लगाये हैं. जिसके बाद मेयर अब अगले महीने बोर्ड बैठक कराने की बात कह रहे हैं.

बोर्ड बैठक न कराये जाने को लेकर पार्षदों ने मेयर को घेरा

दरअसल, रुड़की निगम चुनाव संपन्न हुए करीब एक साल से ज्यादा का समय बीत चुका है. मगर यहां मात्र एक बार ही बोर्ड बैठक हो पाई है. जिससे नाराज पार्षदों ने कई बार बोर्ड बैठक न होने को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है. हालांकि मेयर गौरव गोयल का कहना है कि पहली बोर्ड बैठक में जितने प्रस्ताव पास हुए थे अभी उनपर काम चल रहा है. कोविड-19 के कारण कार्यों में देरी हुई है, लेकिन अब तेज गति से विकास कार्य हो रहे हैं.

पढ़ें-शिक्षा मंत्री पर चूड़ी फेंकने के मामले ने पकड़ा तूल, आमने-सामने हुई बीजेपी और कांग्रेस

रुड़की नगर निगम के महापौर गौरव गोयल पर निगम के पार्षदों ने बोर्ड की बैठक न कराने का आरोप लगाया है. पार्षदों का कहना है कि मेयर जानबूझकर बोर्ड बैठक नहीं कराना चाहते हैं. जबकि दो माह में एक बैठक होनी चाहिए, लेकिन यहां एक साल में मात्र एक ही बार बोर्ड बैठक हो पाई है. जिसके कारण वे अपने क्षेत्रों की समस्याओं को नहीं उठा पा रहे हैं.

पढ़ें-एंबुलेंस की राह होगी आसान, रास्ता न देने वालों पर कड़ी कार्रवाई

पार्षदों का कहना है कि क्षेत्र का विकास तभी सम्भव है जब बोर्ड बैठक हो और ज्यादा से ज्यादा प्रस्ताव पास हो. वहीं, मेयर गौरव गोयल का कहना है कि कोविड-19 के चलते पिछले प्रस्तावों के काम पूरे नहीं हो पाये हैं. अब अगले महीने वह बोर्ड बैठक कराने की तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने बताया पिछली बोर्ड बैठक में जो प्रस्ताव पास हुए थे उन सब पर कार्य तेजी से चल रहा है.

Last Updated : Dec 22, 2020, 6:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details