रुड़की: 'सभी लोगों को तो भगवान भी संतुष्ट नहीं कर सकते, तो मेरी बात क्या है, लेकिन अधिकांश पार्षद मेरे साथ हैं, हो सकता है एक-दो पार्षद मेरी कार्यप्रणाली से खुश ना हो' ये शब्द रुड़की नगर निगम के महापौर गौरव गोयल के हैं. जो उन्होंने बोर्ड बैठक ना होने पर कहे. वहीं, पार्षदों ने मेयर के खिलाफ बोर्ड बैठक न कराने को लेकर कई आरोप लगाये हैं. जिसके बाद मेयर अब अगले महीने बोर्ड बैठक कराने की बात कह रहे हैं.
दरअसल, रुड़की निगम चुनाव संपन्न हुए करीब एक साल से ज्यादा का समय बीत चुका है. मगर यहां मात्र एक बार ही बोर्ड बैठक हो पाई है. जिससे नाराज पार्षदों ने कई बार बोर्ड बैठक न होने को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है. हालांकि मेयर गौरव गोयल का कहना है कि पहली बोर्ड बैठक में जितने प्रस्ताव पास हुए थे अभी उनपर काम चल रहा है. कोविड-19 के कारण कार्यों में देरी हुई है, लेकिन अब तेज गति से विकास कार्य हो रहे हैं.
पढ़ें-शिक्षा मंत्री पर चूड़ी फेंकने के मामले ने पकड़ा तूल, आमने-सामने हुई बीजेपी और कांग्रेस