रुड़की: नगर निगम में तैनात एक सफाई नायक की मौत हो गई है. कोरोना संक्रमित होने के बाद उनका एम्स ऋषिकेश में इलाज चल रहा था. सफाई नायक दिनेश कुमार पिंकी करीब 3 दिन पूर्व कोरोना संक्रमित पाए गए थे.
पढ़ें:लोकसभा ने संसद सदस्य वेतन, भत्ता और पेंशन संशोधन विधेयक को मंजूरी दी
उनकी हालत बिगड़ने पर एम्स ऋषिकेश में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया था. मंगलवार की देर रात दिनेश कुमार की मौत हो गई, सफाई नायक की मौत के बाद नगर निगम कर्मचारियों व जनप्रतिनिधियों में शोक की लहर है.
अब तक नगर निगम में कई सफाई कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इसके कारण नगर निगम को एक बार 1 सप्ताह के लिए और एक बार 3 दिन और तीसरी बार फिर से 3 दिन के लिए बंद करना पड़ा था. निगम महापौर गौरव गोयल ने सफाई नायक दिनेश कुमार पिंकी की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए अन्य सभी कर्मचारियों को और अधिक सुरक्षा बरतने की अपील की है. उन्होंने बताया कि नगर निगम में तैनात सभी सफाई कर्मचारियों के कोरोना टेस्ट नियमित रूप से करवाए जा रहे हैं. वहीं सफाई नायक की मौत के बाद अन्य कर्मचारियों में भी भय की स्थिति पैदा हो गई है.