उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

22 नवंबर को होंगे रुड़की नगर निगम के चुनाव, मंगलवार को होगी अधिसूचना जारी - राज्य निर्वाचन आयोग उत्तराखंड

रुड़की नगर निगम चुनाव का इंतजार अब खत्म हो गया है. राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. इसके तहत 22 नवंबर को मतदान किया जाएगा और 24 को मतगणना के साथ ही रुड़की नगर निगम को नया बोर्ड मिल जाएगा.

रुड़की नगर निगम

By

Published : Oct 21, 2019, 11:05 PM IST

रुड़की/देहरादून:लंबे इंतजार के बाद रुड़की नगर निगम के लिए चुनाव की तारीख का एलान हो गया है. राज्य निर्वाचन आयोग ने इसके लिए चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है. आगामी 22 नवंबर को मतदान किया जाएगा और 24 नवंबर को मतगणना की जाएगी. वहीं, मंगलवार को राज्य निर्वाचन आयोग चुनाव की अधिसूचना जारी करेगा.

रुड़की नगर निगम चुनाव का इंतजार अब खत्म हो गया है. राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. इसके तहत आगामी 1 और 2 नवंबर को नामांकन किए जाएंगे. जिसके बाद 4 और 5 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी.

ये भी पढे़ंःप्लास्टिक प्रोडक्ट्स को लेकर नगर निगम सख्त, 'विरासत' पर लगाया एक लाख का जुर्माना

वहीं, 6 नवंबर को नाम वापसी होगी और 7 को चुनाव चिह्नों का आवंटन किया जाएगा. जबकि, 22 नवंबर को मतदान किया जाएगा और 24 को मतगणना के साथ ही रुड़की नगर निगम को नया बोर्ड मिल जाएगा. उधर, चुनाव कार्यक्रम जारी होते ही प्रत्याशियों में हलचल मच गई है.

बता दें कि, बीते साल नवंबर महीने में रुड़की नगर निगम को छोड़कर बाकी सातों नगर निगम समेत 84 निकायों के चुनाव संपन्न हुए थे, लेकिन उस दौरान रुड़की नगर निगम का मामला हाई कोर्ट में होने के कारण चुनाव नहीं हो पाया था. जिसके बाद कोर्ट ने मामले को संज्ञान में लेकर राज्य सरकार को 24 जुलाई से पहले रुड़की नगर निगम में आरक्षण तय करने के आदेश दिए थे.

ये भी पढे़ंःपंचायत चुनावः नैनीताल के मंगोली गांव में 21 साल की मनीषा बनीं ग्राम प्रधान

जिस पर शहरी विकास विभाग ने आरक्षण भी तय कर दिया है. मेयर पद को सामान्य रखा गया है. निगम के 40 वार्डों में से 19 सामान्य और 21 वार्डों को आरक्षित रखा गया है. वहीं, अब 22 अक्टूबर को राज्य निर्वाचन आयोग, रुड़की नगर निगम चुनाव की अधिसूचना जारी करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details