रुड़की: रुड़की नगर निगम ऑफिस में फाइलों को ढूंढने के लिए फाइल ट्रैकिंग योजना अमल में लाने जा रहा है. जिसके बाद किसी भी विभाग की फाइल को आसानी से बारकोड के तरीके से ढूंढा जा सकता है. इस योजना के बाद अब निगम में कर्मचारियों की बहानेबाजी नहीं चल सकेगी, इसके साथ ही ऑफिस कार्यों में भी तेजी आएगी.
बता दें अक्सर सरकारी विभागों में जब बड़े अधिकारी निरीक्षण करने पहुंचते हैं, या फिर कोई फरियादी सरकारी विभाग में पहुंचता है तो अधिकारी उस विभाग से संबंधित फाइल को ढूंढ़ने या किसी बहाने से उन्हें रफादफा कर देते हैं. अक्सर सरकारी विभागों की फाइलें दूसरी फाइलों के ढेर में कहीं गुम हो जाती हैं, ऐसे में विकासकार्यों पर सीधा असर पड़ता है. मगर अब रुड़की नगर निगम इस समस्या से निपटने के लिए फाइल ट्रैकिंग योजना लाने जा रहा है.
पढ़ें-PM मोदी बोले- पता नहीं कब बनेगी कोरोना की दवा, इसीलिए दो गज की दूरी और मास्क जरूरी