उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की नगर निगम शुरू करने जा रहा फाइल ट्रैकिंग योजना, विकासकार्यों को मिलेगी रफ्तार - file tracking scheme in Roorkee

अब रुड़की नगर निगम इस समस्या से निपटने के लिए फाइल ट्रैकिंग योजना लाने जा रहा है. इस योजना के तहत फाइलों को ट्रैक करने के लिए बारकोड तैयार किए जाएंगे.

roorkee-municipal-corporation-is-launching-file-tracking-scheme
नगर निगम शुरू करने जा रहा फाइल ट्रैकिंग योजना

By

Published : Jun 27, 2020, 9:30 PM IST

रुड़की: रुड़की नगर निगम ऑफिस में फाइलों को ढूंढने के लिए फाइल ट्रैकिंग योजना अमल में लाने जा रहा है. जिसके बाद किसी भी विभाग की फाइल को आसानी से बारकोड के तरीके से ढूंढा जा सकता है. इस योजना के बाद अब निगम में कर्मचारियों की बहानेबाजी नहीं चल सकेगी, इसके साथ ही ऑफिस कार्यों में भी तेजी आएगी.

बता दें अक्सर सरकारी विभागों में जब बड़े अधिकारी निरीक्षण करने पहुंचते हैं, या फिर कोई फरियादी सरकारी विभाग में पहुंचता है तो अधिकारी उस विभाग से संबंधित फाइल को ढूंढ़ने या किसी बहाने से उन्हें रफादफा कर देते हैं. अक्सर सरकारी विभागों की फाइलें दूसरी फाइलों के ढेर में कहीं गुम हो जाती हैं, ऐसे में विकासकार्यों पर सीधा असर पड़ता है. मगर अब रुड़की नगर निगम इस समस्या से निपटने के लिए फाइल ट्रैकिंग योजना लाने जा रहा है.

नगर निगम शुरू करने जा रहा फाइल ट्रैकिंग योजना

पढ़ें-PM मोदी बोले- पता नहीं कब बनेगी कोरोना की दवा, इसीलिए दो गज की दूरी और मास्क जरूरी

इस योजना के तहत फाइलों को ट्रैक करने के लिए बारकोड तैयार किए जाएंगे. जिससे जिस विभाग की फाइल होगी उसे एक बारकोड दे दिया जाएगा. जिससे जरूरत पड़ने पर उसी विभाग से और उसी विभाग के कर्मचारी से संबंधित फाइल को मौके पर तलब कर लिया जाएगा.

पढ़ें-कोरोना तय करेगा महाकुंभ-2021 का स्वरूप, जानिए क्यों?

रुड़की नगर निगम की यह पहल बहुत ही सराहनीय है. जिससे अब फरियादियों का काम तो आसान होगा ही, साथ में अधिकारियों को भी यह मालूम चल पाएगा की फरियादियों की फरियाद कहां तक पहुंची है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details