रुड़की:परिवहन विभाग की ओर से सड़क सुरक्षा माह अभियान के तहत रुड़की में बाइक रैली का आयोजन किया गया. नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इससे पहले विधायक बत्रा ने वहां उपस्थित सभी लोगों को यातायात के नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई.
दरअसल प्रदेशभर में परिवहन विभाग की ओर से सड़क सुरक्षा माह अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है. इसी कड़ी में रुड़की के आदर्शनगर में बाइक रैली निकाली गई. इस बाइक रैली में भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. इस दौरान विधायक प्रदीप बत्रा ने सभी को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया. कार्यक्रम के दौरान एआरटीओ ज्योति शंकर मिश्रा, ट्रैफिक इंस्पेक्टर मोहम्मद अकरम सहित युवा मोर्चा के पदाधिकारी मौजूद रहे.