उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की मेयर की आवाज वायरल ऑडियो से हुई मैच, पुलिस ने कार्रवाई के लिए सरकार को भेजा लेटर

पिछले दिनों सुबोध गुप्ता ने रुड़की मेयर पर लीज रिन्यूअल करने के एवज में 25 लाख रुपये मांगने का आरोप लगाया था. जिसका एक ऑडियो भी वायरल हुआ था. मामले की जांच के लिए वायरल ऑडियो के साथ मेयर की आवाज का सैंपल फॉरेंसिक लैब भेजा गया था. जिसकी रिपोर्ट में वायरल ऑडियो से मेयर की आवाज मैच हो गई है. मामले में पुलिस ने मेयर के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए शासन से संस्तुति मांगी है.

Gaurav goyal voice matched with viral audio
रुड़की मेयर की आवाज वायरल ऑडियो से हुई मैच

By

Published : Jun 8, 2022, 9:59 PM IST

Updated : Jun 9, 2022, 6:12 AM IST

रुड़की: पिछले दिनों लीज रिन्यूअल करने के नाम पर ₹25 लाख रिश्वत मांगने का एक ऑडियो वायरल हुआ था. जिसकी जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा गया था. जांच में वायरल ऑडियो में सुनाई दे रही आवाज रुड़की मेयर गौरव गोयल से मैच हो गई है. वहीं, जांच रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की मांग के लिए शासन को पत्र भेजा है.

बता दें कुछ महीनों पहले रुड़की में एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. चर्चा थी कि ऑडियो में रुड़की मेयर गौरव गोयल एक लीज संपत्ति के रिन्यूअल के लिए 25 लाख की मांग कर रहे हैं. वहीं, ऑडियो वायरल होने के बाद संपत्ति के दावेदार सुबोध गुप्ता ने सिविल लाइन कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था. सुबोध ने आरोप लगाया था कि उनकी संपत्ति के रिन्यूअल की एवज में मेयर गौरव गोयल ने 25 लाख की मांग की है.

ये भी पढ़ें:रुड़की मेयर गौरव गोयल के खिलाफ मुकदमा दर्ज, 25 लाख रुपए रिश्वत मांगने का आरोप

वहीं आरोप था कि अलग-अलग फोन नंबरों से भी पैसे मांगे गए हैं. मामले में तहरीर मिलने के बाद कोतवाली सिविल लाइन में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी थी. कथित ऑडियो को जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा गया. जिसके साथ मेयर गौरव गोयल की आवाज का सैंपल भी भेजा गया था. वहीं, वायरल ऑडियो में मेयर ने अपनी आवाज होने से इनकार किया था. अब करीब पांच माह बाद फॉरेंसिक लैब से जांच रिपोर्ट आई है, जिसमें मेयर गौरव की आवाज की सैंपल से ऑडियो मैच कर गई है.

मामले में विवेचना अधिकारी संजय नेगी ने कहा ऑडियो से मेयर की आवाज की सैंपल मैच हो गई है. मामले में शासन को पत्र भेजा गया है, जिसमें अग्रिम कार्रवाई के लिए संस्तुति मांगी गई है. वहीं, इस संबंध में मेयर गौरव गोयल का कहना है कि उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं है.

Last Updated : Jun 9, 2022, 6:12 AM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details