रुड़की: बीजेपी विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन का ऑडियो वायरल होने के बाद अब रुड़की मेयर गौरव गोयल का भी कथित ऑडियो वायरल हुआ है, जिसमें वे अधिकारियों को फटकार लगाते हुए ट्रांसफर कराने की धमकी दे रही है. ऑडियो बीते गुरुवार का बताया जा रहा है.
रुड़की मेयर गौरव गोयल जो कथित ऑडियो वायरल हुआ है. उसमें किसी कर्मचारी की क्लास ले रहे है. ऑडियो में मेयर गोयल कह रहे है कि 'भाजपा की सरकार है और जैसा हम चाहेंगे वैसा ही होगा. मैं नगर निगम का मालिक हूं, अगर मेरी बाते नहीं मानी जाएगी तो मैं दो दिन में ही अधिकारियों का ट्रांसफर करा दूंगा. सरकार अपनी है और अब ऐसा नही चलेगा. मुझे यहां चार साल दो महीने रहना है, अधिकारियों का तो दो दिन में ट्रांसफर करा दूंगा. यहां कोई मंत्री-वंत्री नहीं है और कोई बात नहीं सुनेगा तो उसकी लिखित शिकायत करूंगा'. जो ऑडियो वायरल हो रहा है वो करीब 10 मिनट का है. इतना ही नहीं उन्होंने कर्मचारी की सेवा समाप्त होने की बात तक कही है. इस दौरान मेयर साहब अपना प्रोटोकॉल बताने से भी नहीं चुके.