लक्सर: कोतवाली क्षेत्र स्थित नेहंदपुर सुठारी गांव (Nihandpur Kothari Village) निवासी एक महिला ने यूपी के बिजनौर निवासी पांच लोगों पर अपने पति को बंधक बनाने और उससे करीब आठ लाख रुपए हड़पने का आरोप लगाया है. कोर्ट के आदेश पर लक्सर कोतवाली पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा (Case registered against five accused) दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
आठ लाख रुपए लेकर लुधियाना गया शख्स ढाई महीने से लापता, कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज - Roorkee man went to Ludhiana
लक्सर कोतवाली (Laksar Kotwali) में कोर्ट के आदेश पर पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा (Case registered against five accused ) दर्ज किया गया है. आरोपियों पर निहंदपुर कोठारी गांव की एक महिला के पति को बंधक बनाने का आरोप है. साथ ही आठ लाख रुपए हड़पने की बात भी पीड़ित महिला ने कही है.
दरअसल, नेहंदपुर सुठारी गांव निवासी नाजमा खातून ने कोर्ट को पत्र देकर बताया कि करीब ढाई महीने पहले उसके पति अकरम साबरी घर से आठ लाख रुपए लेकर लुधियाना सामान लेने की बात कहकर निकले थे. जिसके बाद से ही वे वापस नहीं लौटे. कुछ दिन बाद अकरम साबरी का उनके पास फोन आया. उन्होंने बताया कि बिजनौर निवासी पांच लोगों ने उन्हें बंधक बना लिया है. आरोपियों ने उसके रुपए भी हड़प लिए हैं. इतना ही नहीं आरोपियों ने फोन पर नाजमा खातून से भी दो लाख रुपय की मांग की.
पढ़ें-पौड़ी को एप्पल हब बनाने की तैयारी, कई संस्थाएं करेंगी काश्तकारों को सहयोग
आरोपियों ने मांग पूरी ना होने पर उसके पति को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी. इसके बाद पीड़ित महिला ने पुलिस से पति को छुड़ाने की शिकायतें की. जिसकी कही भी कोई सुनवाई नहीं हुई. जिसके बाद उसे कोर्ट की शरण लेनी पड़ी. अब कोर्ट के आदेश पर लक्सर कोतवाली पुलिस ने बिजनौर निवासी वारिसा, रुखसाना, अनीश, शौकीन और जारिसा नाम के पांचों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.