उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ग्राम समाज की भूमि पर खनन माफिया का कब्जा, चैन की नींद सो रहे अधिकारी

रुड़की के गाधारौना गांव के जंगल में ग्राम समाज की हजारों एकड़ भूमि पर खनन माफिया का कब्जा है. यहां पर प्रशासन सिर्फ कार्रवाई करने की बात करता है.

illegal-mining
अवैध खनन

By

Published : Dec 7, 2019, 12:43 PM IST

रुड़कीः मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के गाधारौना गांव के जंगल में ग्राम समाज की भूमि पर इन दिनों बेखौफ खनन माफिया का राज है. यहां पुलिस और प्रशासन गहरी नींद में है. वहीं खनन माफिया में पुलिस-प्रशासन का कोई खौफ नहीं है. जिस कारण बेखौफ खनन माफिया अपने कार्य को खुलेआम अंजाम देने में जुटे हुए हैं.

बता दें कि रुड़की के लंढौरा कस्बे के गाधारौना गांव के जंगल में ग्राम समाज की हजारों एकड़ भूमि है, जिस भूमि पर खनन माफिया का कब्जा है. यहां पर खनन माफिया ने 10 से 15 फीट तक खुदाई कर डाली है.

ग्राम समाज की भूमि पर खनन माफिया का कब्जा.

इस भूमि पर खनन माफिया दिन रात धरती का सीना चीर कर चांदी काट रहे हैं. तहसील प्रशासन इन खनन माफिया पर मेहरबान नजर आ रहा है क्योंकि यहां के ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस-प्रशासन मौके पर पहुंचता तो है और कार्रवाई के नाम पर कुछ ट्रैक्टरों का चालान करके छोड़ दिया जाता है, फिर एक या दो दिन गुजरते ही खनन माफिया का वही खेल शुरू हो जाता हैं.

वहीं इस मामले में रुड़की एएसडीएम रविन्द्र सिंह बिष्ट का कहना है कि उनके पास लगातार शिकायत आ रही हैं कि ग्राम समाज की भूमि पर अवैध खनन किया जा रहा है. इस शिकायत के माध्यम से हम जल्द ही इन खनन माफिया पर बड़ी कार्रवाई करेंगे.

यह भी पढ़ेंः NHAI की लापरवाही से बीज विधायन संयंत्र हुआ बर्बाद, करोड़ों की मशीनें धूल रहीं फांक

वहीं इस भूमि पर खड़े बिजली के पोल भी गहरी खुदाई के कारण गिरने की कगार पर हैं लेकिन इन खनन माफिया का कोई मतलब या परवाह नहीं है. ऐसे में अब देखने वाली बात यह होगी कि खनन माफिया पर पुलिस-प्रशासन कब कार्रवाई करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details