रुड़की:ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल ने स्टाम्प विक्रेताओं पर छापेमारी की है, जिसमें एक स्टाम्प विक्रेता के यहां से भारी मात्रा में पुराने स्टाम्प पेपर मिले है. जिनका इस्तेमाल पुराने कागजात तैयार कराने में किया जाता है. ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने सभी पुराने स्टाम्प पेपर को अपने कब्जे में ले लिया है और स्टाम्प विक्रेता का लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी है. इस छापेमारी के दौरान तहसील के सभी स्टाम्प विक्रेताओं में हड़कंप मच गया.
बता दें कि ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल को कई दिनों से शिकायत मिल रही थी कि कुछ स्टाम्प विक्रेता पुराने स्टाम्प पेपर बेच रहे हैं. जिनसे लोग पुरानी तारीख के फर्जी बैनामे और फर्जी कागजात तैयार कराते हैं. शिकायत मिलने पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने कई स्टाम्प विक्रेताओं के यहां छापेमारी की, जिसमें एक स्टाम विक्रेता के यहां से पुराने स्टाम्प पेपर बरामद हुए. जिन्हें ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने अपने कब्जे में ले लिया है और स्टाम्प विक्रेता का लाइसेंस निरस्त कराने की कार्रवाई शुरू कर दी है.