उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने रात 8 बजे के बाद दुकानों को बंद रखने के दिये निर्देश, जानिए वजह - रुड़की कोविड-19 गाइडलाइन का पालन

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने रात 8 बजे के बाद दुकान बंद करने के निर्देश दिये. साथ ही कोविड नियमों का पालन नहीं करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने को कहा है.

रुड़की
रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने की बैठक

By

Published : Nov 21, 2020, 10:52 PM IST

Updated : Nov 21, 2020, 11:50 PM IST

रुड़की: बढ़ते कोरोना मामले को देखते हुए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने आज व्यापारियों के साथ एक बैठक की. इस बैठक में रात आठ बजे के बाद सभी व्यापारियों को दुकानें बंद करने को कहा गया है. अगर कोई व्यापारी रात आठ बजे बाद दुकान खुली रखता है तो उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने की बैठक.

कोरोना महामारी को चलते अब रुड़की प्रशासन काफी सख्त हो गया है. नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ प्रशासन कड़ी कार्रवाई करने जा रहा है. इसी के तहत ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने आज व्यापारियों के साथ बैठक की. जिसमें रात आठ बजे के बाद दुकान खोलने पर व्यापारी के खिलाफ कार्रवाई करने का फैसला लिया गया.

आपको बता दें कि कई राज्यों में कोरोना की दूसरी लहर देखने को मिल रही है. वहीं, रुड़की में भी बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के चलते प्रशासन ने नियमों की अनदेखी करने वालों पर सख्ती का मन बना लिया है. ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने बैठक में रात 8 बजे के बाद दुकान खुले रहने पर व्यापारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही सभी दुकानदारों को और ग्राहकों से भी मास्क लगाने की अपील करने को कहा गया है.

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल ने निर्देश दिए हैं कि अगर कोई नियमों का पालन नहीं करेगा तो उस पर कार्रवाई की जायेगी. वहीं, लोगों को जागरुक करने के लिए जगह-जगह पोस्टर भी लगाए जांयेंगे. सभी दुकानों पर बिना मास्क के सामान नहीं देने का संदेश लिखा जाएगा. व्यापारियों ने भी प्रशासन के इस कदम पर सहमति जताई है.

Last Updated : Nov 21, 2020, 11:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details