रुड़की:ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अपूर्वा पांडे ने रुड़की सिविल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल की तमाम व्यवस्थाओं की बारीकी से जांच की. छोटी-मोटी खामियों को दुरुस्त करने के साथ-साथ बेहतर व्यवस्थाओं को सुचारू रखने पर अस्पताल प्रशासन को शाबासी भी दी.
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने सिविल अस्पताल का किया औचक निरीक्षण. बता दें कि नवनियुक्त रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अपूर्वा पांडे बुधवार को अचानक रुड़की सिविल अस्पताल पहुंच गई. ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के अस्पताल पहुंचने पर अस्पताल स्टाफ में हड़कंप मच गया. वहीं ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने अस्पताल की तमाम व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए सीएमएस से जानकारी ली.
वहीं, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अपूर्वा पांडे ने बताया कि अस्पताल में तमाम व्यवस्थाएं दुरुस्त रखी गई है. एक-आध जो खामियां हैं, उन्हें दूर करने के लिए सीएमएस साहब को निर्देशित किया गया है. उन्होंने बताया कि डेंगू को लेकर अस्पताल प्रशासन ने बेहतर इंतेजाम किए हैं.
ये भी पढ़ेंःहरिद्वार महाकुंभ में कोरोना जांच फर्जीवाड़े की खुल रही कई परतें, चौंकाने वाली बातें आईं सामने
साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर को लेकर भी सतर्क रहने की आवश्यकता है. अस्पताल में विभिन्न कार्य प्रगति पर है. ऑक्सीजन गैस प्लांट लगने के बाद आईसीयू चालू किया जाएगा, जिसका जल्द ही लोगों को लाभ मिलेगा.