लक्सर: चलती ट्रेन से महिला यात्री का मोबाइल चोरी करने वाले आरोपी को जीआरपी ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पास से चोरी का मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है. पूछताछ के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया.
जीआरपी थानाध्यक्ष प्रदीप राठौर ने बताया 8 जनवरी को ओखा एक्सप्रेस ट्रेन में अलवर राजस्थान से हरिद्वार आ रहीं ज्योति तागरा निवासी अलवर का मोबाइल इकबालपुर के निकट चोरी हो गया था. ट्रेन के हरिद्वार पहुंचने पर महिला यात्री ने हरिद्वार जीआरपी को तहरीर दी थी.
ये भी पढ़ें:यात्रियों के लिए महंगा हो सकता है चारधाम का सफर, परिवहन मंत्री की बैठक में हुए चर्चा
तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर हरिद्वार जीआरपी ने मामला लक्सर जीआरपी को ट्रांसफर कर दिया था. जिसके बाद रुड़की जीआरपी चौकी प्रभारी ममता गोला के नेतृत्व में टीम को लगाया गया था. टीम ने तफ्तीश करते हुए आरोपी नासिर निवासी इकबालपुर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी का मोबाइल बरामद कर लिया. पूछताछ के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया.
वहीं, खानपुर पुलिस ने परिवार से बिछड़ी 4 वर्षीय बालिका को 4 घंटों की मशक्कत के बाद परिजनों से मिलवाया. बालिका को पाकर परिजन खुशी दिखें. साथ ही उन्होंने पुलिस का धन्यवाद दिया. बताया जा रहा है कि गोवर्धनपुर से यह बालिका प्रह्लादपुर गांव के पास रोड पर अकेली खड़ी रो रही थी. पुलिस ने बालिका से नाम पूछा तो वह नहीं बता पाई.
खानपुर थाना प्रभारी संजीव थपलियाल ने आसपास क्षेत्र के मंदिर और मस्जिदों बालिका के संबंध में लाउडस्पीकर सूचना प्रसारित की और आसपास के लोगों को बालिका के बारे में जानकारी दी. गोवर्धनपुर चौकी में भी बालिका के गुम होने की सूचना दी गई. सूचना के आधार पर 4 घंटों की मशक्कत के बाद बालिका के परिजन खानपुर थाने पहुंचे और बालिका की पहचान बताई. खानपुर थाना प्रभारी द्वारा बालिका के परिजनों की तस्दीक करने के बाद बालिका को परिजनों को सौंप दिया.