उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में अन्नदाता परेशान, फसल कटाई के लिए नहीं मिल रहे मजदूर - कोविड-19 अपडेट

कोरोना महामारी और लॉकडाउन ने रुड़की के अन्नदाता के सामने मुसीबत खड़ी कर दी है. खेतों में फसल तैयार है, लेकिन समस्या यह है कि इसकी कटाई के लिए कोई मजदूर नहीं मिल रहा है.

roorkee
लॉकडाउन में अन्नदाता परेशान

By

Published : Apr 13, 2020, 5:33 PM IST

रुड़की: कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते जहां देशभर में संपूर्ण लॉकडाउन किया गया है. वहीं आवश्यक सेवाओं को समय सीमा के अनुसार सुचारु रखा जा रहा है. इसी बीच अन्नदाताओं को भी छूट दी गई है ताकि समय रहते किसान अपनी अपनी फसलों का कटान कर सकें, लेकिन लॉकडाउन की वजह से फसल कटान के लिए मजदूर नहीं मिल रहे हैं. जिससे अन्नदाताओं की मुसीबत बढ़ गई है. फसल कटान में किसानों को काफी समय लग रहा है.

आपको बता दें कि इस समय गेहूं की फसल तैयार है और किसान समय अनुसार गेहूं की फसल का कटान कर रहे हैं. फसल कटाई के दौरान किसान सामाजिक दूरी का भी ख्याल रख रहे हैं. वहीं जब किसानों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि लॉकडाउन में जो समय सीमा निर्धारित की गई है, उसी के तहत कटाई का कार्य किया जा रहा है. हालांकि किसानों का यह भी कहना है कि समय कम होने के कारण फसलों के कटान में दिक्कतें आ रही हैं.

फसल कटाई के लिए नहीं मिल रहे मजदूर

ये भी पढ़े:कोरोना इफेक्ट: 52 हजार लोगों ने उत्तराखंड में किया रिवर्स पलायन

वहीं इस दौरान किसानों ने बताया कि पहले फसल कटान के लिए आसपास के गांव से मजदूर मिल जाते थे. जिससे मजदूरों को भी इसका खासा फायदा मिल जाता था. मजदूरों को फसल कटाई के बदले अनाज मिल जाता था, लेकिन लॉकडाउन में मजदूर नहीं मिल रहे हैं. ऐसे में फसल कटान में ज्यादा समय लग रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details