रुड़की: कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते जहां देशभर में संपूर्ण लॉकडाउन किया गया है. वहीं आवश्यक सेवाओं को समय सीमा के अनुसार सुचारु रखा जा रहा है. इसी बीच अन्नदाताओं को भी छूट दी गई है ताकि समय रहते किसान अपनी अपनी फसलों का कटान कर सकें, लेकिन लॉकडाउन की वजह से फसल कटान के लिए मजदूर नहीं मिल रहे हैं. जिससे अन्नदाताओं की मुसीबत बढ़ गई है. फसल कटान में किसानों को काफी समय लग रहा है.
आपको बता दें कि इस समय गेहूं की फसल तैयार है और किसान समय अनुसार गेहूं की फसल का कटान कर रहे हैं. फसल कटाई के दौरान किसान सामाजिक दूरी का भी ख्याल रख रहे हैं. वहीं जब किसानों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि लॉकडाउन में जो समय सीमा निर्धारित की गई है, उसी के तहत कटाई का कार्य किया जा रहा है. हालांकि किसानों का यह भी कहना है कि समय कम होने के कारण फसलों के कटान में दिक्कतें आ रही हैं.