उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की के साइकिल कारोबारी से हजारों की ठगी, लुधियाना के शख्स ने लगाया चूना

रुड़की में एक साइकिल कारोबारी के साथ ठगी हुई है. लुधियाना के शख्स ने खुद को साइकिल सप्लायर बताकर मनजीत सिंह से 32 हजार रुपए ठग लिए. पुलिस ठगी की इस वारदात की जांच कर रही है.

roorkee crime news
रुड़की समाचार

By

Published : Oct 19, 2022, 9:56 AM IST

रुड़की:शहर में एक साइकिल कारोबारी से साइकिल सप्लायर बनकर एक व्यक्ति द्वारा 32 हजार रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है. एक कथित शख्स ने मनजीत सिंह नाम के साइकिल व्यवसायी को सप्लायर बनकर ठगा. पीड़ित द्वारा पुलिस को मामले की तहरीर दी गई है. जिसके बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक रुड़की के सिविल लाइन बाजार में मनजीत सिंह की साइकिल की दुकान है. उन्होंने बताया कि कई दिन पहले उनके फोन पर एक मोबाइल नंबर से फोन आया था. फोन करने वाले व्यक्ति ने खुद को पंजाब के लुधियाना शहर का निवासी बताया था. उसने बताया था कि वह साइकिल का बड़ा सप्लायर है. उसने मनजीत सिंह को साइकिल सस्ते दामों में देने की बात कही.
ये भी पढ़ें: संदिग्ध आतंकी मुदस्सिर के पिता बोले, कोर्ट में बेगुनाह साबित होगा बेटा

उसकी बातों में आकर मनजीत सिंह ने कथित साइकिल कारोबारी ने साइकिल मंगवाने की हामी भर दी. कथित साइकिल सप्लायर ने खाते में 32 हजार रुपये एडवांस भेजने की बात कही. उसकी बातों में आकर साइकिल कारोबारी मनजीत सिंह ने दिए गए बैंक खाते में 32 हजार रुपये की रकम भेज दी. खाते में रकम भेजने के कई दिनों बाद भी साइकिल की खेप जब दुकान पर नहीं पहुंची तो कारोबारी ने उक्त मोबाइल नंबर पर फोन किया तो मोबाइल नंबर बंद मिला. जिसके बाद कारोबारी को अपने साथ ठगी होने का आभास हुआ. वहीं इस बाबत पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details