उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बोर्ड बैठक स्थगित किये जाने से नाराज हुए पार्षद, मेयर के खिलाफ खोला मोर्चा - Roorkee latest news

बिना बताये बोर्ड बैठक स्थगित करने पर पार्षदों ने मेयर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

Roorkee councilors opened front against mayor
बोर्ड बैठक स्थगित किये जाने से नाराज हुए पार्षद

By

Published : Feb 26, 2021, 9:35 PM IST

रुड़की:नगर निगम के बोर्ड का गठन हुए करीब डेढ़ साल का समय बीत चुका है. मगर अभी तक मात्र एक बार ही बोर्ड बैठक हो पाई है. जबकि हाल ही में 26 फरवरी को दूसरी बोर्ड बैठक का एजेंडा भी जारी किया गया था. किन्हीं कारणों से मेयर ने बोर्ड बैठक को स्थगित कर दिया है. बैठक स्थगित होने की जानकारी न होने पर कुछ पार्षद अपने प्रस्ताव लेकर नगर निगम पहुंच गए. जब उन्हें जानकारी लगी कि मेयर ने पहले ही बैठक को स्थगित कर दिया है तो वे नाराज हो गए.

पार्षदों ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि जब बोर्ड बैठक को लेकर निगम की ओर से एजेंडा जारी किया जाता है तो स्थगित होने पर भी एक पत्र जारी किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा रुड़की की दो लाख जनता ने पार्षदों को चुनकर भेजा है, ये उस जनता का अपमान है.

पढ़ें-आईएफएस संजीव चतुर्वेदी के आवेदन को खारिज करने के मामले में HC सख्त, मांगा जवाब

पार्षदों ने मेयर पर आरोप लगाते हुए कहा कि बिना लिखित सूचना दिए ही बैठक को स्थगित किया गया है. कई पार्षदों को व्हाट्सएप पर सूचना डाली गई थी. इसलिए आज बैठक में अपने प्रस्ताव लेकर आये थे. मेयर ने बिना जानकारी दिए ही बोर्ड बैठक को स्थगित कर पार्षदों का अपमान किया है, इसलिए कई पार्षदों ने सामूहिक तौर पर इस्तीफा देने की चेतावनी भी दी है. अब देखने वाली बात ये होगी कि दूसरी बोर्ड बैठक कब होगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details