रुड़की:नगर निगम के बोर्ड का गठन हुए करीब डेढ़ साल का समय बीत चुका है. मगर अभी तक मात्र एक बार ही बोर्ड बैठक हो पाई है. जबकि हाल ही में 26 फरवरी को दूसरी बोर्ड बैठक का एजेंडा भी जारी किया गया था. किन्हीं कारणों से मेयर ने बोर्ड बैठक को स्थगित कर दिया है. बैठक स्थगित होने की जानकारी न होने पर कुछ पार्षद अपने प्रस्ताव लेकर नगर निगम पहुंच गए. जब उन्हें जानकारी लगी कि मेयर ने पहले ही बैठक को स्थगित कर दिया है तो वे नाराज हो गए.
पार्षदों ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि जब बोर्ड बैठक को लेकर निगम की ओर से एजेंडा जारी किया जाता है तो स्थगित होने पर भी एक पत्र जारी किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा रुड़की की दो लाख जनता ने पार्षदों को चुनकर भेजा है, ये उस जनता का अपमान है.