उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की नगर निगम चुनाव:  बीजेपी ने मयंक गुप्ता को बनाया मेयर का उम्मीदवार, 37 वार्डों में पार्षद प्रत्याशी घोषित

रुड़की निकाय चुनाव के लिए भाजपा ने मेयर सहित 37 पार्षद उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. पार्टी ने मेयर पद के लिए प्रदेश उपाध्यक्ष मयंक गुप्ता को अपना उम्मीदवार बनाया है

नगर निगम चुनाव

By

Published : Nov 1, 2019, 8:56 AM IST

रुड़कीः नगर निगम के चुनाव भाजपा ने मेयर सहित 37 वार्डों में पार्षद प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. देर रात भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष विनय रोहिला और महामंत्री अनिल गोयल ने सूची जारी की. पार्टी ने मेयर पद के लिए प्रदेश उपाध्यक्ष मयंक गुप्ता को अपना उम्मीदवार बनाया है. बीजेपी ने रुड़की नगर निगम चुनाव में जीत दर्ज करने के पूरी ताकत झोंक दी है. पार्टी का दावा है कि इस चुनाव में उसे ऐतिहासिक जीत मिलेगी. संघ की पृष्ठभूमि से जुड़े मयंक गुप्ता वर्तमान में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष हैं.

पिछले चुनाव में निवर्तमान मेयर यशपाल राणा को बतौर निर्दलीय 15,763 मत प्राप्त हुए थे जबकि भाजपा प्रत्याशी महेंद्र काला को 15,653 मत प्राप्त हुए थे. कांग्रेस प्रत्याशी राम अग्रवाल को करीब 10,000 मतों से संतोष करना पड़ा था.
ये हैं भाजपा के पार्षद प्रत्याशी

वार्ड प्रत्याशी
1-शेरपुर अंगूरी देवी
2-आदर्श नगर राजेश्वरी कश्यप
3-सोलानीपुरम रीना नैथानी
4-खंजरपुर मंजू चौहान
5-सीबीआरआई दया शर्मा
6-- घोषित नहीं
7-सिविल लाइन मध्य श्याम भारद्वाज
8-जादूगर रोड सतवीर सिंह
9-मोहनपुरा (उत्तरी) मयंक पाल
10-मोहनपुरा (दक्षिणी विशांत कुमार
11-डिफेंस कॉलोनी विवेक चौधरी
12-आसफ नगर धमेंद्र सोनू
13-साउथ सिविल लाइन ठाकुर संजय सिंह
14-प्रीत विहार हेमा बिष्ट
15-पूर्वावली शालू चौहान
16-गणेशपुर (दक्षिणी) प्रद्युम्न पोसवाल
17-शेखपुरी मीनाक्षी तोमर
18-गणेशपुर(उत्तरी) स्वाति चौधरी
19-शिवपुरम संगीता पोसवाल
20-चावमंडी राजेश
21-सुभाष नगर कमला बमोला
22-कृष्णा नगर शिवानी कश्यप
23-सलेमपुर राजपुताना सलेख चंद्र सैनी
24-सलेमपुर औद्योगिक सपना धारीवाल
25-रामनगर पंकज सतीजा
26-आवास विकास राकेश गर्ग
27-मकतूलपुरी शशि शर्मा
28-पूर्वी दीनदयाल अनूप राणा
29-साकेत मोहित राष्ट्रवादी
30-पश्चिमी अंबर तालाब त्रिलोक भान
31-पूर्वी अंबर तालाब राकेश धीमान
32-वर्ल्ड बैंक कॉलोनी दिनेश शर्मा
33-सोत संजीव राय
34-सत्ती जहांगीर आलम
35- घोषित नहीं
36- घोषित नहीं
37-पुरानी तहसील अवनीश शर्मा
38-सुनहरा मंजू भारती
39-काशीपुरी शक्ति राणा
40-मतलबपुर मनोज कुमार

ABOUT THE AUTHOR

...view details