उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की सिविल अस्पताल में लगेगा सोलर प्लांट, बिजली के बिल से मिलेगी निजात - रुड़की न्यूज

रुड़की के सिविल अस्पताल में सोलर प्लांट लगने जा रहा है. जिससे अस्पताल को भरपूर विद्युत सप्लाई मिलेगी और बिजली के बिल का भुगतान भी नहीं करना होगा.

रुड़की सिविल अस्पताल
रुड़की सिविल अस्पताल

By

Published : Aug 20, 2021, 9:27 AM IST

रुड़की:बिजली कटौती और भारी भरकम बिजली के बिल से अब रुड़की सिविल अस्पताल को निजात मिलने जा रही है. जल्द ही रुड़की के सिविल अस्पताल में सोलर प्लांट लगने जा रहा है. जिससे अस्पताल को भरपूर विद्युत सप्लाई मिलेगी और बिजली के बिल का भुगतान भी नहीं करना होगा. उरेडा विभाग अस्पताल की छत पर सोलर प्लांट लगाएगा. जो करीब 14 हजार वर्गमीटर की जगह पर 200 किलोवाट का सोलर प्लांट होगा.

बता दें कि, रुड़की के सिविल अस्पताल में मरीजों को बिजली कटौती से होने वाली परेशानी से जल्द ही निजात मिलने वाली है. साथ ही अस्पताल प्रबंधन को भी भारी भरकम बिजली के बिल से छुटकारा मिलने वाला है. दरअसल, उरेडा विभाग सिविल अस्पताल की छत पर सोलर प्लांट लगाने जा रहा है. जिसका जल्द सर्वे किया जाएगा.

पढ़ें:IAS दीपक रावत ने कर्मचारियों से मांगा वक्त, जानिए ऊर्जा निगम प्रबंधन क्यों है परेशान

अस्पताल के सीएमएस डॉ. संजय कंसल का कहना है कि 14 हजार वर्गमीटर जगह पर 200 किलोवाट का सोलर प्लांट लगेगा. जो पूरे अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में विद्युत सप्लाई को सुचारू रखेगा. उन्होंने बताया जिलाधिकारी हरिद्वार ने वादा किया है कि सीएसआर मद के माध्यम से वो पैसा दिलवाएंगे ताकि मरीजों को कोई परेशानी का सामना न करना पड़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details