रुड़की: देश को टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल दिलाने वाले गोल्ड ब्वॉय नीरज चोपड़ा को गैलेक्सी इवेंट्स की ओर से डेस्टिनेशन वेडिंग करने का न्योता दिया गया है. उन्होंने कहा है कि अगर नीरज चोपड़ा उत्तराखंड आकर डेस्टिनेशन वेडिंग प्लान करते हैं तो वह उनकी शादी में होने वाली सारी साज-सजावट का खर्चा खुद उठाएंगे.
गैलेक्सी इवेंट्स के फाउंडर और हिमालयन डेस्टिनेशन वेडिंग एक्सपर्ट 'कुंवर शाहिद' ने टोक्यो ओलम्पिक में गोल्ड जीतकर भारत का मान बढ़ाने वाले 'एथलीट नीरज चोपड़ा' को बधाई दी है. उन्होंने इस दौरान नीरज को उत्तराखंड आकर शादी करने का न्योता दिया है. उन्होंने कहा है कि अगर नीरज ऐसा करते हैं तो वे शादी में होने वाली सभी साज-सजावट का खर्चा उठाएंगे.
पढ़ें-उत्तराखंड की बेटी स्नेह राणा क्रिकेट में बिखेर रहीं जलवा, कहा- देवभूमि में प्रतिभा की कमी नहीं
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कुंवर शाहिद ने बताया कि नीरज की शादी के लिए उन्होंने वेडिंग थीम डिजाइन करने का काम भी शुरू कर दिया है. नीरज की सगाई के लिए उन्होंने पतित पावनि गंगा के किनारे को चुना है, ताकि गंगा मां का आशीर्वाद इनके बंधन को हमेशा मजबूत बनाये रखे.