उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आयशा फरहीन ने पहले ही प्रयास में PCS-J का एग्जाम किया पास - Ayesha Farheen of Roorkee

रुड़की में एक अधिवक्ता के यहां मुंशी का काम करने वाले की बेटी आयशा फरहीन ने पहले ही प्रयास में पीसीएस-जे परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है. जिसके बाद से ही उनके घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.

Roorkee Ayesha Farheen passed PCS-J
आयशा फरहीन ने पहले ही प्रयास में पास की PCS-J की परीक्षा

By

Published : Dec 23, 2020, 3:07 PM IST

रुड़की: शिक्षानगरी रुड़की का नाम रोशन करते हुए आयशा फरहीन ने पीसीएस-जे की परीक्षा में सफलता हासिल की है. आयशा फरहीन रुड़की के शाहपुर रसूलपुर गांव की रहने वाली है. आयशा ने हाल ही में न्याय सेवा सिविल जज (जूनियर डिवीजन) की परीक्षा पास की है. आयशा के पिता शराफत अली रुड़की की कचहरी में एक अधिवक्ता के यहां मुंशी का काम करते हैं. बेटी की इस सफलता से उनका पूरा परिवार गौरान्वित है.

एक-दूसरे का मुंह मीठा करते आयशा का परिजन.
बता दें कि रुड़की के छोटे से गांव शाहपुर रसूलपुर की रहने वाली आयशा फरहीन ने पीसीएस-जे की परीक्षा में पहले प्रयास में ही सफलता हासिल की है. आयशा ने रुड़की बीएसएस पीजी कॉलेज से बीए और लॉ कॉलेज के एलएलबी की पढ़ाई पूरी की.

ये भी पढ़ें:जीवनदायिनी बदलते-बदलते दम तोड़ रहा 'जीवन', लोगों को सरकार के वादों से नहीं एतबार

जिसके बाद उन्होंने एएमयू अलीगढ़ से एलएलबी की परीक्षा पास की. उन्होंने प्रयागराज और देहरादून रहकर तैयारी की. जिसका परिणाम ये हुआ कि आयशा ने पहली बार में ही सफलता हासिल कर ली.

ये भी पढ़ें:शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन की कार्यवाही शुरू

आयशा फरहीन ने बताया उनके परिवार के सदस्यों में कई अधिवक्ता हैं, जिनसे उन्हें प्रेरणा मिली. उन्होंने बताया वह पीड़ितों को न्याय दिलाने का पूरा प्रयास करेंगी. आयशा के जज बनने की खबर से उनके घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. आयशा का परिवार इस सफलता पर खूब उत्साहित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details