रुड़की/काशीपुर:रुड़की और काशीपुर में उच्चाधिकारियों के निर्देशन में पुलिस ने ओवरलोडिंग और अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान रुड़की की गंगनहर कोतवाली पुलिस ने ओवरलोडिंग करते तीन वाहनों को सीज किया है. वहीं, काशीपुर पुलिस ने 16 वाहनों को सीज किया है.
रुड़की की गंगनहर पुलिस ने ओवरलोडिंग को लेकर चेकिंग अभियान चला रखा है. इसी कड़ी में कोतवाली गंगनहर पुलिस ने ओवरलोड तीनों वाहनों को सीज कर दिया है. जानकारी मिली है कि पुलिस के मांगने पर तीनों चालक संबंधित कागजात नहीं दिखा पाए, जिसके चलते पुलिस ने तीनों वाहनों को सीज कर दिया.
गंगनहर कोतवाली प्रभारी मनोज मैनवाल ने बताया कि दो वाहनों में फैक्ट्रियों से निकलने वाला कूड़ा है, जबकि एक वाहन में लोहे का कबाड़ है. तीनों वाहन ओवरलोड थे और सम्बंधित कागजात नहीं दिखाने पर तीनों को सीज करने की कार्रवाई की गई है.
पढ़ें- फर्जी शिक्षक नियुक्ति: दस्तावेज जांचकर कोर्ट में पेश करनी होगी विस्तृत रिपोर्ट
वहीं, काशीपुर में अवैध खनन और ओवरलोडिंग को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत 16 वाहनों को सीज किया गया है. काशीपुर सीओ अक्षय प्रह्लाद कोंडे के मुताबिक इन वाहनों को अवैध खनन और बिना रॉयल्टी के चलाया संचालित किया जा रहा था. उन्होंने बताया कि सीज किए गए वाहनों में 14 ओवरलोडिंग में, एक ट्रैक्टर-ट्रॉली नदी में अवैध खनन करने के कारण सीज की गयी है. इनके साथ एक अन्य वाहन भी है. उन्होंने बताया कि शराब पीकर गाड़ी चलाने के जुर्म में एक वाहन चालक को गिरफ्तार भी किया गया है.