रुड़की:मछली बाजार से रामपुर रोड के बीच गुरुवार को लगने वाले पीठ बाजार (roorkee peeth bazar) को प्रशासन ने बंद करा दिया है. इसके साथ ही सड़क किनारे ठेला लगाने वालों का एक-एक हजार रुपये का चालान किया गया है. दरअसल इस पीठ बाजार के लगने से यहां पर पूरा दिन जाम लगा रहता था, जिससे आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. इससे लोगों का घरों से निकलना भी मुश्किल हो जाता है. वहीं, सूचना के मुताबिक यह बाजार पूरी तरह से अवैध रूप से संचालित किया जा रहा था.
बता दें कि, रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंशुल सिंह ने रामपुर रोड पर लगने वाले अवैध पीठ बाजार को हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी है. यह बाजार अवैध रूप से करीब 1 साल से संचालित हो रहा था. जिसमें मुजफ्फरनगर के ठेकेदार की ओर से प्रत्येक दुकानदार से 150 रुपये वसूले जाने की बात भी प्रकाश में आई थी. वहीं इस खबर का संज्ञान लेते हुए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने गुरुवार को अवैध पीठ बाजार को हटाना शुरू कर दिया है. इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी मच गई.