उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार: रोलर स्केट बास्केटबॉल प्रतियोगिता, गुजरात की टीम ने लहराया परचम

प्रदेश में पहली बार रोलर स्केट बास्केटबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गई है. हरिद्वार में हुई इस प्रतियोगिता में देशभर से आये 100 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया. एक दिवसीय इस प्रतियोगिता में गुजरात की टीम ने जीत हासिल की.

Roller skate basketball competition held for the first time in Uttarakhand
उत्तराखंड में पहली बार आयोजित हुई रोलर स्केट बास्केटबॉल प्रतियोगिता

By

Published : Jun 25, 2022, 8:31 PM IST

हरिद्वार:उत्तराखंड की पहली रोलर स्केट बास्केटबॉल चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन हरिद्वार में किया गया. इस प्रतियोगिता में देश के कई राज्यों से आए रोलर स्केट बास्केटबॉल खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. अग्निपथ योजना के चलते चल रहे बवाल की कारण ट्रेनों के रद्द होने के कारण कई प्रतियोगी यहां नहीं पहुंच सके. इस एक दिवसीय प्रतियोगिता में गुजरात से आई टीम ने पहला स्थान हासिल किया.

तृतीय रोलर स्टेट बास्केटबॉल फेडरेशन ने उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में प्रदेश की पहली रोलर स्केट बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया. जिसमें देश भर के कई राज्यों से आए 100 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया. एक दिवसीय इस प्रतियोगिता में गुजरात की टीम ने जीत का परचम लहराया. तमिलनाडु की टीम ने प्रतियोगिता में दूसरा स्थान हासिल किया. इस प्रतियोगिता में बालक एवं बालिका वर्ग के बच्चे शामिल हुए.

पढ़ें-Uttarakhand Rain Alert: भारी बारिश की आशंका, इस दिन रहें सावधान

रोलर स्केट बास्केट बॉल फेडरेशन अब इस प्रतियोगिता को उत्तराखंड के अन्य राज्यों तक भी पहुंचाने के प्रयास में जुटी हुई है. इस प्रतियोगिता का आयोजन हरिद्वार की जवाहरलाल नेहरू यूथ हॉस्टल में किया गया. जहां 1 साल पहले ही अत्याधुनिक तकनीक से बास्केटबॉल मैदान का निर्माण किया गया है.

क्या कहते हैं जेएनवाई सी सचिव: जेएनवाईसी सचिव सुखबीर सिंह ढींडसा ने कहा यह गेम हरिद्वार ही नहीं बल्कि पूरे उत्तराखंड के लिए एक नया गेम है. जब भी कोई नया गेम को रूट स्तर पर कराया जाता है तो उसके परिणाम निश्चित तौर पर अच्छे देखने को मिलते हैं. यहां हरिद्वार ही नहीं बल्कि आसपास के जिलों के बच्चे भी रोलर स्केटिंग को अच्छे तरीके से सीख पाएंगे. यह बच्चे जब इस गेम को सीखेंगे तो न केवल राष्ट्रीय बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर तक खेलने जा पाएंगे.

पढ़ें-आज कुमाऊं मंडल में हो सकती है झमाझम बारिश, रहिए सतर्क

रोलर स्केट बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के जनरल सेक्रेटरी उमेश कुमार ने कहा इस प्रतियोगिता में देश के छह राज्यों की टीम ने भाग लिया. अग्निपथ बवाल के कारण बहुत सी ट्रेनें रद्द हो गई हैं, जिसके कारण चार से 6 राज्यों की टीम प्रतियोगिता में भाग नहीं ले पाई. इस प्रतियोगिता में कुल 135 बच्चों ने भाग लिया. रोलर स्केट एक नया गेम है.

फेडरेशन के सचिव प्रियंक शर्मा ने कहा इस एक दिवसीय प्रतियोगिता में ओवर ऑल विनर गुजरात की टीम रही है, जबकि फर्स्ट रनर अप तमिलनाडु की टीम रही है. इस गेम में दोनों टीमों का पूरा दबदबा रहा है. सेकंड रन अप हरियाणा की टीम रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details