हरिद्वार:उत्तराखंड की पहली रोलर स्केट बास्केटबॉल चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन हरिद्वार में किया गया. इस प्रतियोगिता में देश के कई राज्यों से आए रोलर स्केट बास्केटबॉल खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. अग्निपथ योजना के चलते चल रहे बवाल की कारण ट्रेनों के रद्द होने के कारण कई प्रतियोगी यहां नहीं पहुंच सके. इस एक दिवसीय प्रतियोगिता में गुजरात से आई टीम ने पहला स्थान हासिल किया.
तृतीय रोलर स्टेट बास्केटबॉल फेडरेशन ने उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में प्रदेश की पहली रोलर स्केट बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया. जिसमें देश भर के कई राज्यों से आए 100 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया. एक दिवसीय इस प्रतियोगिता में गुजरात की टीम ने जीत का परचम लहराया. तमिलनाडु की टीम ने प्रतियोगिता में दूसरा स्थान हासिल किया. इस प्रतियोगिता में बालक एवं बालिका वर्ग के बच्चे शामिल हुए.
पढ़ें-Uttarakhand Rain Alert: भारी बारिश की आशंका, इस दिन रहें सावधान
रोलर स्केट बास्केट बॉल फेडरेशन अब इस प्रतियोगिता को उत्तराखंड के अन्य राज्यों तक भी पहुंचाने के प्रयास में जुटी हुई है. इस प्रतियोगिता का आयोजन हरिद्वार की जवाहरलाल नेहरू यूथ हॉस्टल में किया गया. जहां 1 साल पहले ही अत्याधुनिक तकनीक से बास्केटबॉल मैदान का निर्माण किया गया है.