हरिद्वार: शनिवार रात से हो रही मूसलाधार बारिश (haridwar heavy rain) सिडकुल और रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में लोगों पर आफत बनकर टूटी. आलम यह है कि इन इलाकों से होकर गुजरने वाली बरसाती रोह नदी (Haridwar Barsati Roh River) ने भारी तांडव मचाया है. नदी के उफान पर आने के चलते लाखों की लागत से बना सुमन नगर क्षेत्र का रपटा बह गया, वहीं नवोदय नगर में नदी किनारे स्थित करीब एक दर्जन से ज्यादा मकानों के जमींदोज होने का खतरा मंडरा रहा है. वहीं प्रशासन लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करा रहा है.
हरिद्वार में बीते कई दिनों से रुक-रुक बारिश हो रही है, लेकिन शनिवार रात हुई मूसलाधार बारिश ने कोतवाली रानीपुर और सिडकुल क्षेत्र के इलाकों में रहने वाले लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं. बता दें कि बीते साल कुंभ में सुमन नगर गढ़ मीरपुर सहित कई इलाकों के लोगों को राहत देने के नाम पर लाखों रुपए की लागत से बरसाती रोह नदी पर लापरवाही से बना रपटा बह गया है. रोह नदी में पानी इतना बढ़ा कि कंक्रीट का रपटे का नामोनिशान तक नहीं है.
जिस कारण इस क्षेत्र की रहने वाली लाखों की आबादी को अब घूम कर जाना पड़ेगा. इस बरसाती नदी ने केवल रानीपुर क्षेत्र में ही नुकसान नहीं पहुंचाया है, बल्कि थाना सिडकुल क्षेत्र की जनता भी खतरे की जद में है. सिडकुल थाना क्षेत्र के नवोदय नगर के एक छोर से होकर यह बरसाती नदी गुजरती है. बीती रात से नवोदय नगर के कई इलाकों में भू-कटाव हो रहा है, जिस कारण एक दर्जन से अधिक मकान अब खतरे की जद में आ गए हैं. वहीं प्रशासन के निर्देश पर स्थानीय लोग घरों को खाली कर सुरक्षित स्थानों पर जा रहे हैं.