उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रोह नदी पर बना पुल क्षतिग्रस्त, ग्रामीणों को करना पड़ रहा मुश्किलों का सामना - लक्सर हिंदी समाचार

लक्सर के सुखरसा गांव के पास बना पुल पिछले काफी समय से जर्जर स्थिति में है. ग्रामीणों का कहना है कि जिम्मेदार अधिकारियों से कई बार मामले की गुहार लगाई, लेकिन इस ओर कोई भी ध्यान नहीं दे रहा है.

etv bharat
रोह नदी पर बना पुल क्षतिग्रस्त

By

Published : Nov 28, 2019, 8:03 PM IST

लक्सर: ग्रामीण विधानसभा के सुखरसा गांव के पास रोह नदी पर बना पुल काफी समय से जर्जर स्थिति में है. यह पुल लगभग पांच साल पहले रोह नदी पर बनाया गया था, जिससे ग्रामीणों और राहगीरों को नदी पार करने में कोई परेशानी ना हो. लेकिन इस पुल की जो वर्तमान स्थिति है उससे ग्रामीणों और राहगीरों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

रोह नदी पर बना पुल क्षतिग्रस्त.

वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि ये पुल पिछले काफी समय से जर्जर स्थिति में है. लेकिन कोई भी जिम्मेदार अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा. ग्रामीणों ने बताया कि इस पुल के बराबर में एक रपटा बनाया गया था लेकिन वो भी बरसात में टूटकर बह गया. ऐसे में ग्रामीणों के आने-जाने में काफी दिकक्तों का सामना करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में पेट्रोल-डीजल के दामों में नहीं हुआ बदलाव, ये हैं रेट

बता दें कि इस पुल के माध्यम से लगभग 50 गांव के लोग बहादराबाद, लक्सर और सिडकुल में मेहनत-मजदूरी और अन्य जरूरी कामों से रोजाना आवाजाही करते हैं. वहीं, पुल की स्थिति ठीक ना होने से ग्रामीणों को काफी लंबा सफर तय करना पड़ता है. ऐसे में ग्रामीणों और राहगीरों को इस जर्जर पुल के चलते काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details