रुड़की:कुख्यात सुनील राठी के बेहद करीबी माने जाने वाले रोबिन खोखर को उत्तराखंड पुलिस बी वारंट पर रुड़की लेकर आई. जहां पुलिस ने घंटों तक उससे पूछताछ की. रोबिन खोखर ने कुछ दिन पहले ही बागपत कोर्ट में सरेंडर किया था. जिसके बाद से ही पुलिस बदमाश रोबिन खोखर को यहां लाकर पूछताछ करना चाहती थी.
बता दें कि साल 2017 में रुड़की की बागपत जेल में बंद कुख्यात सुनील राठी ने डॉक्टर से 50 लाख की रंगदारी मांगी थी. इस मामले में चिकित्सक की तहरीर पर सुनील राठी, उसकी मां राजबाला, कुख्यात सचिन खोखर के भाई रोबिन खोबर के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था.
पढे़ं-देहरादून से हरिद्वार और ऋषिकेश जाने वाले कांवड़ियों के लिए जरूरी खबर
जिसके बाद सुनील राठी की मां राजबाला को उसके घर से पुलिस ने गिरफ्तार किया था, लेकिन रोबिन खोखर इस मामले में तभी से फरार चल रहा था. जिसके बाद उप्र पुलिस के बढ़ते दबाव के चलते सुनील राठी के गुर्गे रोबिन खोबर ने 24 जून को बागपत की कोर्ट में सरेंडर किया था.
इंस्पेक्टर राजेश शाह ने बताया कि रोबिन खोखर इस समय बागपत जेल में बंद है. उसे बी वारंट पर रुड़की लाया गया है. रुड़की रामनगर कि एसीजीएम कोर्ट के आदेश पर कुख्यात को रिमांड पर लाया गया. जहां उससे पूछताछ की गई.
पुलिस सूत्रों की मानें तो कुख्यात सुनील राठी की रंगदारी के अलावा विवादित भूमि की खरीद फरोख्त और केबल के कारोबार में जो भी रकम आती है, रोबिन खोखर उस रकम का हिसाब-किताब रखता है. बता दें कि कुख्यात सुनील राठी के अवैध कारोबार को रोबिन खोखर अंजाम दे रहा था और उसका पूरा गैंग भी चला रहा था.