उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार में बदमाशों का आतंक, भगवानपुर में दिनदहाड़े पेट्रोल पंप पर लूट - भगवानपुर ताजा समाचार टुडे

भगवानपुर थाना क्षेत्र में लूट का नया मामला सामने आया (robbery case in Bhagwanpur) है. यहां बाइक सवार बदमाशों ने पेट्रोल पंप मैनेजर से लूट की वारदात को अंजाम दिया (robbery with petrol pump manager) है. लूट के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए.

गोरखपुर में सीएनजी के लिए पंपों पर लग रही लंबी लाइन
हरिद्वार में बदमाशों का आतंक

By

Published : Apr 18, 2022, 8:59 PM IST

रुड़की:हरिद्वार जिले में बदमाशों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है. बदमाश आए दिन लूट और चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे है. ताजा मामला भगवानपुर थाना क्षेत्र (robbery case in Bhagwanpur) का है. यहां बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर पेट्रोल पंप मैनेजर से लूट की वारदात को (robbery with petrol pump manager) अंजाम दिया है. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए है.

पुलिस के मिली जानकारी के मुताबिक भगवानपुर थाना क्षेत्र में जय अंबे फिलिंग स्टेशन के नाम से पेट्रोल पंप है. सोमवार को पेट्रोल पंप के मैनेजर अपने कैबिने में बैठा हुआ था, तभी दो बाइकों पर चार बदमाश पंप पर आए. सभी ने अपने चेहरे ढके हुए थे. चार में से दो बदमाश मैनेजर के पास आए और तमंचा दिखाकर कैश देने को कहा, जब मैनेजर ने आनाकानी की तो बदमाश ने तमंचे की बट से मैनेजर पर हमला कर दिया और उससे कैश छीनकर फरार हो गए.
पढ़ें-फर्जी मुकदमों से हड़पता था जमीन, बागपत थाने की 'क्लास' ने बनाया शातिर, पढ़ें गैंगस्टर यशपाल की कुंडली

बताया जा रहा है कि पम्प पर मौजूद कुछ कस्टमर को भी बदमाशों ने डराने का प्रयास किया. बदमाशों के जाने के बाद मैनेजर ने तत्काल पुलिस को मामले की सूचना दी. पुलिस ने भी देरी किए बिना वायरलेस बदमाशों की जानकारी रुड़की, कलियर, झबरेड़ा और मंगलौर समेत अन्य थानों की पुलिस को दी, ताकि बदमाशों के बारे में कोई सुराग लग सके. हालांकि पुलिस को बदमाशों ने बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई.

वहीं, पेट्रोल पंप स्वामी नितिन गोयल ने बताया कि उसकी मैनेजर से बात हुई है. बदमाश करीब 35 से 40 हजार रुपए लूटकर फरार हुए है. बारे में भगवानपुर थाना प्रभारी पीडी भट्ट का कहना है कि वह मामले की जांच कर रहे हैं. जल्द ही बदमाशों की धरपकड़ की जाएगी. उनका कहना है कि करीब 20 से 25 हजार कैश लूटने की जानकारी मिली है. सीसीटीवी चेक किए जा रहे हैं, उसमें तमंचे नहीं दिखाई दिए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details