लक्सर: खानपुर थाना क्षेत्र में लूट का मामला सामने आया है. यहां बदमाशों ने शराब की दुकान के सेल्समैन से बीस हजार रुपए लूट लिए. लूट की वारदात को अंजाम देने बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. हालांकि पुलिस लूट की वारदात से इनकार कर रही है.
दुकान के संचालक नरेश कुमार ने पुलिस को मंगलवार शाम इस मामले में तहरीर दी. उन्होंने बताया कि उनका सेल्समैन सोमवार रात को करीब दस बजे खाना खा रहा था. इसी दौरान तीन हथियार बंद बदमाश दुकान पर आये और सैल्समैन से पैसों की मांग की. सैल्ममैन के विरोध करने पर बदमाश उसके साथ मारपीट कर बीस हजार की नकदी लूटकर फरार हो गये.
पढ़ें-सिडकुल पुलिस ने धर दबोचा कंपनी से हार्ड डिस्क उड़ाने वाला चोर दो मोबाइल चोर भी धरे