उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार: मंदिर के पुजारी को बदमाशों ने पीटा, एक लाख कैश लूटा, सामान में आग लगाकर हुए फरार - हरिद्वार लेटेस्ट न्यूज

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में बदमाशों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है. जिले में आए दिन चोरी और लूट की घटनाएं सामने आ रही है. ताजा मामला जिले के पथरी थाना क्षेत्र का है, जहां बदमाशों प्राचीन मंदिर में लूट की वारदात को अंजाम दिया है.

Haridwar
Haridwar

By

Published : Nov 15, 2022, 4:36 PM IST

हरिद्वार: पथरी थाना क्षेत्र में एक बार फिर लुटेरों का आतंक देखने को मिला. यहां बेखौफ बदमाशों ने प्राचीन मंदिर भी रहने वाले बाबा को बंधक बनाकर करीब एक लाख की लूट को अंजाम दिया. बाबा के साथ लुटेरों ने जमकर मारपीट भी की, जिससे उनके शरीर पर कई जगह चोटें आई हैं. इतना ही नहीं लुटेरे मंदिर में रखे सामान में भी आग लगा गए.

लुटेरे वारदात को अंजाम देकर बाबा को मंदिर में ही बांधकर कमरे में बंद कर छोड़ गए, सुबह इस बात का पता लगा तो पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पथरी थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पथरी थाना क्षेत्र के ग्राम कटारपुर में प्राचीन शिव मंदिर है, जिसमें पिछले कई सालों से ओमकार पुरी बाबा रहते हैं. मंगलवार तड़के करीब चार बजे कुछ हथियारबंद लुटेरे मंदिर में घुस आए और बाबा के साथ पहले तो जमकर मारपीट की उसके बाद उनके हाथ पैर बांध कर डाल दिए.
पढ़ें-हल्द्वानी सर्राफा व्यापारी पर फायरिंग का मामला, मुख्य आरोपी को पुलिस ने पकड़ा

पुलिस के मुताबिक लुटेरों ने मंदिर में रखा करीब एक लाख का कैश लूट लिया. लुटेरों ने बाबा के साथ भी जमकर मारपीट की जिससे उनके शरीर पर कई जगह चोट आई है. जाते समय लुटेरे मंदिर में रखे सामान में भी आग लगा गए. सुबह करीब 9 बजे जब मंदिर में श्रद्धालु आए तब जाकर घटना का पता चला, जिसके बाद पथरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लुटेरों की तलाश शुरू की गई.

थानाध्यक्ष पथरी पवन डिमरी ने बताया कि इस मामले में अज्ञात लुटेरों के खिलाफ लूट की वारदात अंजाम देने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. घटना में करीब 1 लाख रुपए लूट लिए हैं. घायल बाबा का भी उपचार कराया जा रहा है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details