हरिद्वार: उत्तराखंड में बदमाशों के अंदर शायद पुलिस का खौफ खत्म होता जा रहा है. तभी तो बदमाश दिनदहाड़े बड़ी-बड़ी वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं और पुलिस हाथ मलती रह जाती है. ऐसा ही एक मामला हरिद्वार जिले के ज्वालापुर थाना क्षेत्र से आया है. यहां दिनदहाड़े आधा दर्जन बदमाशों ने ज्वेलरी शोरूम (robbery in jewelery showroom) मोरा तारा में घुसकर लूट की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक बदमाशों ने 1 करोड़ 80 लाख की ज्वेलरी लूट ली है. जो हरिद्वार शहर में अब तक की सबसे बड़ी लूट है.
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पहुंची और बदमाशों की धरपकड़ के लिए नाकेबंदी भी की, लेकिन पुलिस को बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा. जानकारी के मुताबिक ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में शंकर आश्रम के पास मोरा तारा ज्वेलर्स का शोरूम है. यहां गुरुवार शाम को चार बजे के आसपास हथियार बंद बदमाश अंदर घुस आए और लूटपाट (Robbery in Haridwar) करने लगे.
पढ़ें-डीजे पर गाना बजाने को लेकर बाराती-घराती आपस में भिड़े, एक की मौत, 5 घायल
बदमाशों को देखकर दुकान में बैठे ग्राहक भी सहम गए थे. करीब 10 मिनट तक बदमाश शोरूम के अंदर ही रहे. लूट का माल लेकर फरार हो गए. बदमाशों के जाने के बाद शोरूम मालिक ने पुलिस को मामले की सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जुट गई है. बदमाशों की धरकपड़ के लिए इलाके में नाकेबंदी भी की गई, लेकिन लुटेरों का कुछ पता नहीं चल पाया है.
फिल्मी अंदाज में ज्वेलरी शोरूम को बदमाशों ने लूटा बदमाशों पूरी प्लानिंग के साथ लूट का वारदात को अंजाम देने आए थे. बदमाशों ने पहले शोरूम के बाहर मौजूद सुरक्षा गार्ड से सैनेटाइजर मांगा. सुरक्षा गार्ड सैनेटाइजर दे ही रहा था कि बदमाशों ने उसकी कनपटी पर पिस्टल तान दी. इसके बाकी के बदमाश हथियारों के साथ शोरूम में घुस गए. बदमाशों ने सबसे पहले शोरूम में मौजूद लोगों के हाथ-पैर बांधे और फिर लूटपाट शुरू की. लूट की ये पूरी वारदात शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
पढ़ें-पुलिस ने पकड़े यूपी के दो हथियार तस्कर, 7 पिस्टल और 1 तमंचा बरामद
बदमाशों की पहचान के लिए पुलिस ने शोरूम के भीतर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है. अभीतक बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग सका है. सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि बदमाशों की तलाश की जा रही है. वहीं हरिद्वार एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय भी मौके पर पहुंची. उन्होंने बताया कि बदमाशों की धरपकड़ के लिए कॉम्बिंग की जा रही है. लूटपाट करने के बाद बदमाश फरार हो गए. बाद में एक महिला ने जैसे-तैसे अपने मुंह खोला और पुलिस को सूचना दी.
एसएसपी हरिद्वार सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने सुरक्षा में कमी और लूट की सूचना देरी से देने के पर उप निरीक्षक उमेश कुमार को लाइन हाजिर किया है. ज्वालापुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक चंद्र चंद्राकर नैथानी को अल्टीमेटम देते हुए सात दिन के अंदर मामले का खुलासा करने को कहा है. यदि सात दिन के अंदर लूट का खुलासा नहीं हुआ तो ज्वालापुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक पर भी गाज गिर सकती है.