उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की: शादी के घर में चोरों ने बोला धावा, हजारों की नगदी समेत लाखों के जेवरात पर किया हाथ सफा - theft in civil line Kotwali area

सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने शादी के एक घर में चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया. जहां चोरों ने घर में रखी 30 हजार की नगदी और लाखों के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया.

शादी के घर में चोरों ने बोला धावा.

By

Published : Sep 22, 2019, 3:30 PM IST

रुड़की: सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के पॉश कॉलोनी में अज्ञात चोरों ने शादी एक घर को निशाना बनाते हुए हजारों की नकदी और लाखों के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया. जिसके बाद पीड़ित परिवार ने सिविल लाइन कोतवाली में मामले की सूचना दे दी है.

शादी के घर में चोरों ने बोला धावा.

बता दें कि रूड़की की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में एक व्यापारी के परिवार में शादी का माहौल था. जिसके चलते घर के सभी सदस्य खरीददारी करने के लिए घर से बाहर गए थे. इसी दौरान अज्ञात चोरों ने व्यपारी के घर में रखी 30 हजार की नगदी और लाखों के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया.

ये भी पढ़े:भारत के सामने चीन को साधने की बड़ी चुनौती

पीड़ित व्यापारी मोहम्मद राशिद ने बताया कि जब वह बाजार से घर वापस लौटे तो उनके गेट का ताला टूटा हुआ मिला. साथ ही घर के अंदर रखी नगदी और जेवरात गायब थे. जिसके बाद पीड़ित ने मामले की सूचना पुलिस को दे दी है. जिसके बाद से पुलिस मामले की जांच कर रही है.

वहीं, रुड़की सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी अमरजीत ने बताया कि पीड़ित परिवार की ओर से अभी तक तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने के बाद चोरी का मामला दर्ज किया जाएगा और जल्द ही चोरों की गिरफ्तारी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details