उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

भगवानपुर में दिन दहाड़े लूट की वारदात, कंपनी के कर्मचारियों को चाकू मार लूटी रकम - रुड़की में बदमाशों ने व्यक्ति पर चाकू से किया हमला

भगवानपुर थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े बेखौफ बदमाशों के एक व्यक्ति पर चाकू से हमला कर लाखों की रकम लूट ली और मौके से फरार हो गए. वहीं, घायल की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है.

miscreants stabbed a person
बदमाशों ने एक व्यक्ति को चाकू घोंपा

By

Published : Dec 9, 2022, 5:39 PM IST

Updated : Dec 9, 2022, 5:47 PM IST

रुड़की: भगवानपुर में दिनदहाड़े एक फैक्ट्री कर्मी पर अज्ञात बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया. साथ ही फैक्ट्री कर्मी से लाखों रुपए लूट कर आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है. वही, दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मचा गया.

जानकारी अनुसार भगवानपुर थाना के पास ओवरब्रिज पर बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े एक कंपनी के कर्मचारी पर चाकू से हमला कर दिया. साथ ही कर्मचारी से लाखों रुपए की रकम लूट ली. कर्मचारी बैंक से रुपए निकाल कर वापस जा रहा था. सूचना मिलने पर आनन-फानन में पुलिस कर्मियों ने इलाके की नाकेबंदी कर चेकिंग शुरू की, लेकिन बदमाशों का कुछ पता नहीं चल पाया है. वहीं, घायल कर्मचारी प्रभाकर बोहरा (45 वर्ष) को रुड़की सिविल अस्पताल लाया गया. जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.

बता दें कि प्रभाकर भगवानपुर माहाड़ी के पास स्थित टिबरीवाल कंपनी का कर्मचारी है. इस मामले में एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि लूट की घटना हुई है, लेकिन कितनी रकम लूटी गई है, इसके बारे में अभी पता नहीं चल पाया है. घायल से जानकारी मिलने के बाद ही कुछ कहा जाएगा. बदमाशों की धरपकड़ के प्रयास किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें:काशीपुर में नशा तस्कर गिरफ्तार, आरोपी के पास से मिला 10 किलो से ज्यादा गांजा

वहीं, रुड़की की मंगलौर कोतवाली क्षेत्र स्थित निशु हेरिटेज में एक व्यक्ति ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया. जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया. अब पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

जानकारी के मुताबिक पारिजात (35 वर्ष) पुत्र दिनेश, हाल निवासी निशु हेरिटेज, कोतवाली मंगलौर ने आज सुबह जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर लिया. हालांकि, पारिजात ने किस कारण जहरीले पदार्थ का सेवन किया, इस बारे में अभी तक जानकारी नहीं लग पाई है. बताया जा रहा है कि पारिजात भगवानपुर थाना क्षेत्र के पुहाना में एक कंपनी में कर्मचारी था, जो ऋषिकेश के आइडीपीएल का रहने वाला है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की छानबीन में जुट गई है.

Last Updated : Dec 9, 2022, 5:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details