लक्सर:पुलिस ने खनन कारोबारियों से हुई लूट का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले पांच बदमाशों को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाशों के पास से लूटी गई 78 हजार की नकदी, मोबाइल और पर्स बरामद कर लिया है. लक्सर पुलिस क्षेत्राधिकारी हेमेंद्र सिंह नेगी ने प्रेस वार्ता कर पूरे मामले का खुलासा किया.
लक्सर: दो खनन कारोबारियों से लूट का खुलासा, 5 बदमाश गिरफ्तार - Five miscreants arrested in laksar
बीते गुरुवार को इस्माइलपुर तिराहे पर दो खनन कारोबारियों से 5 बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने पांचों बदमाशों के पास से 78 हजार की नकदी, मोबाइल और पर्स बरामद कर लिया है.
बीते गुरुवार की रात को लक्सर कोतवाली क्षेत्र स्थित झिवारेड़ी इस्माइलपुर तिराहे पर लंढौरा निवासी दो खनन कारोबारियों से तमंचे के बल पर पांच बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था. सूचना मिलते ही लक्सर कोतवाली पुलिस ने टीम गठित कर बदमाशों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए. सीसीटीवी और बदमाशों का सुराग हाथ लग गया. पुलिस क्षेत्राधिकारी हेमेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि इस्माइलपुर गांव के पास टीन शेड के पास से 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है.
पढ़ें-आत्महत्या का मामला: 53 साल के व्यक्ति ने गटका जहरीला पदार्थ, हॉस्पिटल में तोड़ा दम
गिरफ्तार बदमाशों में महफूज और फरमान नाम के बदमाश के पास से दो देशी तमंचे बरामद हुए हैं. महफूज कलियर थाना क्षेत्र के बाजूहेड़ी गांव का निवासी है, जबकि फरमान, सावेज अनज और सागर लक्सर कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव के निवासी है. इनके पास से लूटी गई 78 हजार की नकदी, मोबाइल और पर्स बरामद किया गया है. पांचों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.