उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार के शिव मंदिरों में डकैती का सिलसिला जारी, घिससूपुरा शिव मंदिर लूटने का प्रयास - Shiva Temple at Ghissupura

हरिद्वार के शिव मंदिरों में डकैती का सिलसिला जारी है. यहां एक के बाद एक डकैती की वारदात सामने आ रही हैं. मंगलवार सुबह शिव मंदिर में डकैती के मामले का पुलिस अभी खुलासा भी नहीं कर पाया था कि रात को ही घिससूपुरा स्थित शिव मंदिर में फिर से डकैती करने की कोशिश की गई.

Etv Bharat
हरिद्वार के शिव मंदिरों में डकैती का सिलसिला जारी

By

Published : Nov 16, 2022, 1:45 PM IST

हरिद्वार:पथरी थाना क्षेत्र में डकैतों ने आतंक मचाया हुआ है. 2 दिनों से डकैतों के निशाने पर शिव मंदिर ही हैं. कटार पुर के बाद डकैतों ने एक बार फिर घिससूपुरा के एक शिव मंदिर (Shiva Temple at Ghissupura) में डकैती का प्रयास किया. पुलिस के अनुसार वह अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सके. डकैतों की यह सारी करतूत मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. लगातार दूसरे दिन डकैतों की इस करतूत ने पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है.

पथरी थाना क्षेत्र में डकैतों के हौसले इस कदर बुलंद हो गए हैं कि अब वे ताबड़तोड़ वारदातों को अंजाम देने में लगे हुए हैं. अभी मंगलवार तड़के हुई शिव मंदिर में डकैती का मामला पुलिस खोल भी नहीं पाई थी कि मंगलवार रात ही क्षेत्र के ग्राम घिससूपुरा स्थित शिव मंदिर में एक बार फिर अज्ञात डकैत मंदिर परिसर में रात 12:00 बजे घुस आए. डकैतों ने मंदिर में स्थित पुजारी का कमरा भी खोलने की कोशिश की, लेकिन वह उसमें कामयाब नहीं हो पाए.
पढे़ं-115 दिनों की सत्ता में तीरथ का विवादों से रहा चोली-दामन का साथ, बयानों से बिगड़ा चाल-चरित्र और चेहरा

कुछ देर मंदिर परिसर में इधर-उधर घूमने के बाद डकैत वापस लौट गये. बताया जा रहा है कि तीन से चार डकैत मंदिर के अंदर जबकि उनके कुछ साथी मंदिर के बाहर पहरा दे रहे थे. पुलिस के अनुसार यह एक असफल प्रयास रहा, लेकिन फिर भी पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. थानाध्यक्ष पथरी पवन डिमरी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इस मामले में किसी तरह का कोई सामान या नकदी नहीं गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details