उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर में पड़ोसी को ढाल बनाकर खुलवाया दरवाजा, फिर नकदी और जेवरात लूट ले गए लुटेरे - laksar looted in two houses

लक्सर में बीती रात 6 लुटेरों ने दो घरों में हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया है. लुटेरों ने दोनों घरों में लोगों को बंधक बनाकर 17 हजार की नकदी और जेवरात लूट लिए.

laksar crime news
लक्सर लूट न्यूज

By

Published : Mar 5, 2022, 3:55 PM IST

लक्सर:सुल्तानपुर चौकी क्षेत्र के इस्माइलपुर गांव के पास नई बस्ती में अज्ञात लुटेरों ने दो घरों को निशाना बनाया है. लुटेरों ने दोनों घरों से लाखों के जेवरात और कीमती सामान पर लूट लिए. बताया जा रहा है कि 6 अज्ञात लुटेरों ने लूटपाट की है. मामले में पीड़ित परिवारों ने लक्सर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है.

पीड़ित परिवारों ने बताया कि 6 अज्ञात लुटेरे पड़ोसी को लेकर देर रात करीब ढाई बजे हमारे घर आए और गेट खुलवाया. जैसे ही वह लोग अंदर दाखिल हुए, तो उन्होंने तमंचे निकाल कर हमारे सिर पर तान दिए. उसके बाद हाथ बांधकर एक कमरे में बंद कर दिया. जिसके बाद लगभग आधे घंटे तक हमारे घर में तलाशी लेते रहे. घर में रखा कीमती सामान नकदी व जेवरात लेकर फरार हो गए. पीड़ित ने बताया कि अज्ञात लुटेरों ने दो घरों को निशाना बनाया है, जिसमें करीब ₹17 हजार की नकदी और जेवरात ले गए हैं.
पढ़ें- हल्द्वानी में पत्नी से हुए विवाद के बाद युवक ने खाया जहर, इलाज से पहले हो गई मौत

पुलिस क्षेत्राधिकारी बीएस चौहान ने बताया पीड़ित परिवार गुलजार पुत्र अली हसन की ओर से तहरीर प्राप्त हुई है. पुलिस जांच में जुट गई है. उन्होंने कहा कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details