हरिद्वार:उत्तराखंड रोडवेज इंप्लाइज यूनियन के कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बस अड्डे पर विरोध प्रदर्शन किया. कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें 5 माह से वेतन नहीं मिला है. जिसके चलते वह सभी भुखमरी की कगार पर हैं. वहीं, हरिद्वार बस अड्डे पर रोडवेज कर्मचारियों के लिए बने कार्यालय का हाल भी बदहाल हो चुका है. कर्मचारियों को काम में भी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
बता दें कि, कोरोना महामारी में अनलॉक की गाइडलाइन के तहत रोडवेज बसों का संचालन शुरू कर दिया गया है. लेकिन अभी भी रोडवेज कर्मचारियों को काफी परेशानी हो रही है.
विभिन्न मांगों को लेकर रोडवेज कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन. पढ़ें:भूमाफियाओं ने अंबेडकर पार्क व पुस्तकालय की प्रस्तावित भूमि पर किया कब्जा, SDM ने रुकवाया
प्रदर्शनकारियों ने बताया कि, राज्य सरकार और कुंभ मेला प्रशासन को जल्द से जल्द रोडवेज कर्मचारियों के हितों के लिए सोचना चाहिए. अगर सरकार ने जल्द कोई कदम नहीं उठाया तो उन्हें मजबूरन सड़कों पर उतरकर चक्का जाम करना पड़ेगा.
कर्मचारियों की मांग है कि उन्हें जल्द से जल्द वेतन दिया जाना चाहिए. इसके साथ ही निगम बोर्ड में कर्मचारियों के वेतन के लिए व्यवस्था करनी चाहिए. अगर वेतन की समस्या को जल्दी नहीं सुलझाया गया तो कर्मचारी चक्का जाम को मजबूर होंगे. उन्हें मई महीने के बाद से वेतन नहीं मिला है. जिसके कारण वे अपना और परिवार का पालन-पोषण नहीं कर पा रहे हैं.