उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रोडवेज कर्मचारियों का प्रदर्शन, पांच महीने से नहीं मिला वेतन - हरिद्वार रोडवेज कर्मचारियों की सैलरी

पांच महीन से वेतन न मिलने परेशान रोडवेज कर्मचारियों ने हरिद्वार बस स्टैंड परिसर में प्रदर्शन किया. कर्मचारियों का कहना है कि वेतन ना मिलने से उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन सरकार और निगम प्रबंधन के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है.

haridwar roadways employees protest
रोडवेज कर्मचारियों का प्रदर्शन.

By

Published : Jan 4, 2021, 7:07 PM IST

हरिद्वार:वेतन न मिलने से नाराज उत्तराखंड रोडवेज कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ हल्ला बोल दिया है. हरिद्वार बस स्टैंड परिसर में रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. साथ ही मांगें पूरी ना होने पर 8 जनवरी से चक्काजाम करने की चेतावनी दी है.

रोडवेज कर्मचारियों की मांगें.

रोडवेज कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें बीते पांच माह से वेतन नहीं मिला है. उनके मृतक और सेवानिवृत्त कर्मचारियों का भुगतान नहीं किया जा रहा है. विशेष श्रेणी के कर्मचारियों के वेतन में कटौती की जा रही है. साथ ही एसीपी के नाम पर भी उनका उत्पीड़न किया जा रहा है. वेतन ना मिलने से उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है. सरकार और निगम प्रबंधन के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है. उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं की जाती तो 8 जनवरी से रोडवेज कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाऐंगे और चक्का जमा कर देंगे.

यह भी पढ़ें-ग्रीन कुंभ के सपने पर फिर रहा पानी, सुगंधित पौधे हो रहे बर्बाद

अब देखना होगा इस मामले में शासन की ओर से क्या रूपरेखा तैयार की जाती है. क्योंकि अब रोडवेज कर्मचारी किसी भी हाल में झुकने को तैयार नहीं हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details