उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कुंभ को लेकर रोडवेज का प्लान तैयार, श्रद्धालुओं के लिए यहां बन रहे 6 बस अड्डे - roadways buses Number will be increased

हरिद्वार रोडवेज एआरएम  प्रतीक जैन ने बताया कि कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की दिक्कत ना हो इसके लिए विभाग अन्य राज्य जैसे उत्तर प्रदेश, हिमाचल, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली से सहायता लेकर बसों की संख्या बढ़ाएगा.

haridwar
श्रद्धालुओं के लिए बढ़ायी जाएगी बसों की संख्या

By

Published : Jan 20, 2021, 2:24 PM IST

Updated : Jan 20, 2021, 3:15 PM IST

हरिद्वार: कुंभ मेले की तैयारियां अब अपने अंतिम चरण में है. हर विभाग कुंभ की तैयारियों में लगा हुआ है. वहीं, अन्य राज्यों से कुंभ स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को हरिद्वार लाने के लिए रोडवेज भी तैयारियों में जुट गया है.

श्रद्धालुओं के लिए बढ़ाई जाएगी बसें और बस अड्डे.

हरिद्वार रोडवेज एआरएम प्रतीक जैन ने बताया कि कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की दिक्कत ना हो इसके लिए विभाग अन्य राज्य जैसे उत्तर प्रदेश, हिमाचल, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली से सहायता लेकर बसों की संख्या बढ़ाएगा. साथ ही बस अड्डों की संख्या भी बढ़ाई जा रही है.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड: जल्द होगा शिक्षा विभाग में अधिकारियों का प्रमोशन

उन्होंने कहा कि कुंभ को देखते हुए विभाग 6 अस्थायी बस स्टैंड बना रहे हैं. इनमें ऋषिकुल में 2 बस स्टैंड, एक दक्ष मंदिर के पास, धीरवाली, बैरागी कैंप, गौरी शंकर में बस स्टैंड बनाए जाएंगे. जिनका कार्य फरवरी के मध्य तक पूरा हो जाएगा. जैसे-जैसे भीड़ बढ़ती जाएगी वैसे ही बसों की संख्या भी बढ़ा दी जाएगी. कुंभ को देखते हुए कई प्लान बनाए गए हैं, जिनका समय और परिस्थितियों के अनुसार पालन किया जाएगा.

Last Updated : Jan 20, 2021, 3:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details