रुड़की:गन्ना पेराई सत्र शुरू होते ही ओवरलोड वाहनों की समस्या फिर से बढ़ने लगी है. ऐसे में यहां-वहां सड़क मार्गों पर ओवरलोडेड वाहन बेतरतीब खड़े रहते हैं, जिससे जाम लगने के कारण लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है. ओवरलोडेड वाहनों की वजह से अक्सर सड़क पर जाम की स्थिति बनी रहती है. वहीं, बीते दिनों हुई वाहन चालकों और पुलिस प्रशासन के बीच हुई बैठक के बाद भी शहर की सड़कों पर जाम की समस्या जस की तस बनी हुई है.
वहीं, नगरवासियों की उम्मीद थी कि इस बैठक के बाद उन्हें जल्द ही जाम की समस्या से निजात मिल जाएगी. बावजूद इसके ओवलोडेड वाहन अब भी शहर की सड़कों पर बेतरतीब नजर आ रहे हैं. जिसके कारण जाम की समस्या बनी हुई है.