लक्सर: शुगर मिल ने पेराई सत्र खत्म करने के लिए पहला नोटिस जारी कर दिया है. जिसके बाद किसानों के बीच मिल में गन्ना डालने के लिए हड़बड़ी मची हुई है. तौल केंद्रों को भी बंद किया जा रहा है. जिसे लेकर रोजाना काफी संख्या में किसान गन्ना लेकर शुगर मिल पहुंच रहे हैं. अचानक गन्ने से लदे वाहनों की संख्या बढ़ने के कारण मुख्य मार्ग पर भारी जाम लग रहा है. ऐसे में जाम खुलवाने में पुलिसकर्मियों के भी पसीने छूट रहें हैं.
गन्ने से लदे वाहनों की लगी लंबी कतारें. लक्सर में रुड़की मार्ग पर गन्ने से लदे वाहनों की करीब 5 किलोमीटर तक लंबी कतार लग रही है. जिससे जाम की स्थिति बनी हुई है. भीषण गर्मी में दूसरे वाहनों को भी घंटों तक जाम से जूझना पड़ रहा है. इससे राहगीरों को परेशानी उठानी पड़ रही है. यातायात को सुचारू करने के लिए भी पुलिसकर्मियों को काफी पसीना बहाना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ेंःरुद्रप्रयाग: बाजार बंद होने की अफवाह पर उमड़ी भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां
किसानों का कहना है कि पहले से ही कुदरत की मार झेलना पड़ रहा है. अब बची हुई फसल को बेचने के लिए दो-तीन दिन तक भीषण गर्मी में लाइन में लगना पड़ रहा है. मिल भी कुछ समय के लिए चलती है, फिर बंद कर दी जाती है. जिससे किसानों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
वहीं, मामले पर गन्ना प्रबंधक पवन धींगरा का कहना है कि इस सीजन में गन्ने की पैदावार ज्यादा हुई है और कुछ किसानों ने बीज के लिए भी गन्ना कम रोका है. जबकि, आस-पास की शुगर मिलें भी बंद हो गई है. ऐसे में गन्ने की ट्रॉलियों की लंबी लाइनें लगी हुई है. साथ ही कहा कि 2 दिन में जितने भी ट्रैक्टर ट्रॉली रोड पर खड़े हैं, उन्हें मिल में ले लिया जाएगा और पेराई सत्र की समाप्ति कर दी जाएगी.