उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून-हरिद्वार हाईवे पर सड़क हादसे में एक की मौत, 10 घायल, एक साल का बच्चा लापता - उत्तराखंड ताजा समाचार टुडे

देहरादून-हरिद्वार हाईवे पर सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं इस दुर्घटना में 10 लोग घायल बताए जा रहे हैं. इसके अलावा एक साल का बच्चा भी गायब है.

haridwar
घटना स्थल की तस्वीर

By

Published : Dec 16, 2021, 3:58 PM IST

Updated : Dec 16, 2021, 7:21 PM IST

हरिद्वार: देहरादून-हरिद्वार हाईवे पर अलकनंदा घाट के पास डंपर और छोटे लोडर वाहन की जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक महिला और दो बच्चों सहित करीब 10 लोग घायल हो गए. वहीं इस घटना के बाद एक साल का बच्चा भी गायब बताया जा रहा है.

आशंका जताई जा रही है कि एक साल का बच्चा डंपर से गिरी मिट्टी के ढेर के नीचे दब गया हो. फिलहाल बच्चे की तलाश की जा रही है. घायलों में सलाउद्दीन निवासी जमुना मिलक जनपद अमरोहा उत्तर प्रदेश ने बताया कि उनके घर के लोग कलियर शरीफ जियारत करके घर लौट रहे थे. पीछे से डंपर चालक ने टक्कर मारी, जिससे उनका छोटा लोडर वाहन पलट गया. इसमें कई लोग सवार थे.

देहरादून-हरिद्वार हाईवे पर सड़क हादसे में एक की मौत

पढ़ें-लक्सर में बाइक सवार बदमाशों ने व्यक्ति को दिन दहाड़े मारी गोली, मौके पर ही मौत

घायलों में इमदाद, फैजान, भूरा, इदरीसा, जुबेर और मोहम्मद शाहिद समेत कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं मृतक की अभीतक शिनाख्त नहीं हो पाई है.

Last Updated : Dec 16, 2021, 7:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details