रुड़की: मंगलोर कोतवाली क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है. जहां बाइक सवार पिता-पुत्र को रोडवेज की बस ने कुचला. हादसे में पिता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बेटे की हालत नाजुक बनी हुई है. जिसे रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया है. उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने रोडवेज की बस को कब्जे में लिया है. वहीं घटना के बाद रोडवेज चालक फरार बताया जा रहा है.
रोडवेज बस ने बाइक सवार पिता-पुत्र को कुचला, एक की मौत - One dead in Roorkee road accident
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी कर रही है. वहीं हादसे में घायल युवक को रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
![रोडवेज बस ने बाइक सवार पिता-पुत्र को कुचला, एक की मौत](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4076897-thumbnail-3x2-accident-rud.jpg)
रोडवेज बस ने बाइक सवार पिता-पुत्र को कुचला
रोडवेज बस ने बाइक सवार पिता-पुत्र को कुचला.
गौर हो कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी कर रही है. वहीं हादसे में घायल युवक को रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जहां डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने रोडवेज की बस को कब्जे में लिया है. वहीं घटना के बाद रोडवेज चालक फरार बताया जा रहा है. जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.
Last Updated : Aug 8, 2019, 4:44 PM IST