उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़कीः घने कोहरे के चलते अनियंत्रित होकर रजवाहे में गिरी कार - road accident

रुड़की में घने कोहरे के चलते एक कार अनियंत्रित होकर रजवाहे में जा गिरी. हालांकि हादसे में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है.

रजवाहे में गिरी कार न्यूज road accident
रजवाहे में गिरी कार

By

Published : Dec 11, 2019, 11:03 PM IST

रुड़की: तांसिपुर से जॉलीग्रांट की ओर जा रही एक तेज रफ्तार कार घने कोहरे के चलते अनियंत्रित होकर गंगनहर के नजदीक रजवाहे में जा गिरी. कार में सवार तीन लोगों ने किसी तरह कार से निकल कर अपनी जान बचाई. जिसके बाद कार स्वामी ने क्रेन की मदद से बमुश्किल रजवाहे से गाड़ी बाहर निकलवाई.

बता दें कि बुधवार सुबह तांसिपुर निवासी तीन लोग वैगनआर में सवार होकर जॉलीग्रांट के लिए निकले थे. लेकिन बीच रास्ते में ही घने कोहरे के चलते उनकी कार रजवाहे में जा गिरी. हादसे में किसी भी सवार को कोई चोट नहीं आई है.

घने कोहरे के चलते रजवाहे में गिरी कार.

ये भी पढ़े:10 हेक्टेयर से कम को वन न मानने के आदेश पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक, राज्य सरकार को लगा बड़ा झटका

गौर हो कि सर्दियों में घने कोहरे के चलते सड़क हादसों में इजाफा हो जाता है. ऐसे में सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए कुछ बातों का ध्यान रख अपनी और अन्य लोगों की जान बचाई जा सकती है.

  • कोहरे में विजिबिलिटी कम हो जाती है. ऐसे में हाई-बीम लाइट में वाहन चलाने पर लाइट कोहरे से टकराकर रिफ्लेक्ट होती है. जिससे हादसा होने की संभावना बढ़ जाती है. ऐसे में हमेशा कार की हेंडलैंप को लो-बीम पर रखना चाहिए. साथ ही तेज गति से वाहन नहीं चलाना चाहिए.
  • वाहन में फॉग लाइट लगाने से कोहरे में वाहन चलाते समय विजिबिलिटी बढ़ जाती है. जिससे चालक को वाहन चलाने में आसानी होती है. वहीं वाहन चलाते समय ओवरटेक करने से बचना चाहिए, कोहरे में ओवरटेक के दौरान ज्यादा हादसे होते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details