लक्सर:हरिद्वार जनपद की लक्सर विधानसभा सीट से राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी प्रत्याशी अजय वर्मा ने बीजेपी प्रत्याशी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. बीजेपी में शामिल होने वाले वायरल ऑडियो को लेकर अजय वर्मा का कहना है कि संजय गुप्ता उनको हराने के लिए लगातार षड्यंत्र रचने का काम कर रहे हैं. उन्होंने संजय गुप्ता को भ्रष्टाचारी बताया है.
लक्सर: RJP प्रत्याशी अजय वर्मा ने MLA संजय गुप्ता पर लगाए गंभीर आरोप, बताया भ्रष्टाचारी - Ajay Verma made serious allegations against Sanjay Gupta
लक्सर विधानसभा सीट से राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी के प्रत्याशी अजय वर्मा ने लक्सर विधायक व बीजेपी प्रत्याशी संजय गुप्ता पर गंभीर आरोप लगाए हैं. अजय वर्मा ने कहा है कि इस बार लक्सर की जनता ने उनको हटाने का मन बना लिया है. ऐसे में संजय गुप्ता अब वीडियो वायरल करके उनको बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं.
लक्सर
कुछ दिन पहले संजय गुप्ता और अजय वर्मा का एक ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें अजय वर्मा के बीजेपी में शामिल होने की बात सामने आ रही थी.
अब अजय वर्मा ने बीजेपी में जाने की वाली खबरों का खंडन किया है. उनका कहना है कि राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी के प्रत्याशी हैं और इस बार वो संजय गुप्ता को हराने का काम करेंगे.
Last Updated : Feb 7, 2022, 4:34 PM IST