उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रितु नंदा की अस्थियां गंगा में समाहित, अभिषेक बच्चन समेत कई फिल्मी हस्तियां रहीं मौजूद - haridwar ganga

दिग्गज अभिनेता राज कपूर की बड़ी बेटी रितु नंदा की अस्थियां हरिद्वार के वीआईपी घाट पर गंगा में विसर्जित कर दी गई.

रितु नंदा
ritu nanda.

By

Published : Jan 16, 2020, 10:54 AM IST

Updated : Jan 16, 2020, 3:56 PM IST

हरिद्वारःदिवंगत अभिनेता राज कपूर की बेटी रितु नंदा की अस्थियां आज हरिद्वार के वीआईपी घाट पर गंगा में विसर्जित की गई. जहां पर तीर्थ पुरोहित की मौजूदगी में विधि-विधान से उनके बेटे निखिल नंदा ने अस्थियों को गंगा में प्रवाहित किया. वहीं, अस्थि विसर्जन के समय बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन समेत नंदा परिवार के कई सदस्य शामिल हुए.

गंगा में विसर्जित की गई रितु नंदा की अस्थियां.

नंदा परिवार के तीर्थ पुरोहित महेंद्र अल्हड़ ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ अस्थियों को गंगा में प्रवाहित करवाया. महेंद्र अल्हड़ ने बताया कि दिल्ली से अस्थियां प्रवाहित करने के लिए रितु नंदा के बेटे निखिल नंदा, निखिल नंदा के बेटे अगस्त्य, बेटी नाव्या, संजय सखूजा, कुणाल श्रीवास्तव, संजय पासी और फिल्म अभिनेता अभिषेक बच्चन हरिद्वार पहुंचे थे.

ये भी पढ़ेंः16 जनवरी : दूसरी अंतरिक्ष यात्रा पर रवाना हुईं कल्पना चावला

बता दें कि बीते 14 जनवरी को दिल्ली में ऋषि कपूर की बहन रितु नंदा का 71 साल की उम्र में निधन हो गया था. रितु नंदा कैंसर से पीड़ित थीं. रितु नंदा अभिनेता और निर्देशक राज कपूर की बड़ी बेटी और अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन की सास थीं. जबकि, ऋषि कपूर, रणधीर कपूर, राजीव कपूर और रीमा जैन की बहन थीं.

रितु नंदा की शादी एस्कॉर्ट्स ग्रुप के चेयरमैन राजन नंदा से हुई थी, जिनका निधन 2018 में हो गया था. अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन की शादी उनके बेटे निखिल नंदा से हुई है.

Last Updated : Jan 16, 2020, 3:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details