हरिद्वारःदिवंगत अभिनेता राज कपूर की बेटी रितु नंदा की अस्थियां आज हरिद्वार के वीआईपी घाट पर गंगा में विसर्जित की गई. जहां पर तीर्थ पुरोहित की मौजूदगी में विधि-विधान से उनके बेटे निखिल नंदा ने अस्थियों को गंगा में प्रवाहित किया. वहीं, अस्थि विसर्जन के समय बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन समेत नंदा परिवार के कई सदस्य शामिल हुए.
नंदा परिवार के तीर्थ पुरोहित महेंद्र अल्हड़ ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ अस्थियों को गंगा में प्रवाहित करवाया. महेंद्र अल्हड़ ने बताया कि दिल्ली से अस्थियां प्रवाहित करने के लिए रितु नंदा के बेटे निखिल नंदा, निखिल नंदा के बेटे अगस्त्य, बेटी नाव्या, संजय सखूजा, कुणाल श्रीवास्तव, संजय पासी और फिल्म अभिनेता अभिषेक बच्चन हरिद्वार पहुंचे थे.