उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चारधाम यात्रा पर महंगाई की मार, पेट्रोल-डीजल की कीमतों ने बढ़ाई कारोबारियों की चिंता

चारधाम यात्रा पर महंगाई की मार पड़ी है.पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा होने के बाद इसका असर चारधाम यात्रा पर भी दिखने को मिल रहा है.

rising-petrol-and-diesel-prices-increased-the-concern-of-travel-traders
चारधाम यात्रा पर महंगाई की मार

By

Published : Apr 13, 2022, 7:27 AM IST

Updated : Apr 13, 2022, 9:33 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड में विश्वप्रसिद्ध चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है. यात्रा शुरू होने से पहले डीजल-पेट्रोल के दामों से इस बार की यात्रा भी प्रभावित हुई है. ट्रेवल कारोबारियों की मानें तो पिछले साल की तुलना में गाड़ियों के किराए में तीस प्रतिशत तक बढ़ोत्तरी हो गई है. बढ़ती महंगाई की मार चारधाम यात्रा करने वाले यात्रियों पर ही पड़ने वाली है.

धर्मनगरी हरिद्वार को चारधाम यात्रा का प्रवेश द्वार माना जाता है. बड़ी संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार से वाहन बुक करके चारधाम यात्रा को जाते हैं, लेकिन इस बार यात्रा शुरू होने से पहले डीजल-पेट्रोल के बढ़ते दामों ने हरिद्वार के ट्रेवल कारोबारियों की चिंता बढ़ा दी है. मजबूरन उन्हें यात्रा के किराए में बढ़ोत्तरी करनी पड़ रही है. ट्रेवल्स कारोबारियों का कहना है कि बढ़ती महंगाई से चारधाम यात्रा पर बड़ा प्रभाव पड़ेगा.

चारधाम यात्रा पर महंगाई की मार

पढ़ें-नींबू ने तोड़े महंगाई के सारे रिकॉर्ड, अभी और बढ़ सकते हैं दाम

इसके कारण आम आदमी का चारधाम यात्रा करना मुश्किल हो सकता है. जिन यात्रियों ने वाहनों की एडवांस बुकिंग करा ली है, वो अब बढ़े हुए दामों पर किराया देने को तैयार नहीं हैं. इसलिए अब जितनी भी बुकिंग आ रही हैं वो बढ़ते हुए दामों पर तय की जा रही है. इसके साथ ही ट्रेवल कारोबारियों ने सरकार से बढ़ती महंगाई से प्रभावित होने वाली चारधाम यात्रा पर विचार करने की बात भी कही है.

पढ़ें-आयुर्वेद विश्वविद्यालय में हुई नियुक्तियों की होगी जांच, राजभवन तक पहुंचा मामला

चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले किराए में वृद्धि से आम आदमी भी परेशान है. चारधाम यात्रा पर जाने वाले लोग किराए में बढ़ोत्तरी होने से असमंजस में हैं. उनकी सरकार से केवल एक ही मांग है कि सरकार डीजल पेट्रोल के दामों को कम करें, ताकि आम आदमी भी यात्रा पर जाने की सोच सके.

चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले बढ़ती महंगाई से आम आदमी परेशान है. यात्रा शुरू न होने से पहले यदि बढ़ती महंगाई पर रोक नहीं लगी तो यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं की जेब पर इसका गहरा असर पड़ेगा.

Last Updated : Apr 13, 2022, 9:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details