हरिद्वार: कोरोना से लड़ने में फ्रंट लाइन भूमिका निभा रहे स्वास्थ्य कर्मियों को लेकर प्रदेश सरकार कितनी सजग है, इसका अंदाजा हरिद्वार के ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज में दिन-रात ड्यूटी कर रहीं नर्सों की हालत देख कर लगाया जा सकता है. 1 जनवरी 2020 से ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज में तैनात नर्सों को वेतन नहीं मिला है. आज नर्सों ने प्रदर्शन कर वेतन देने की मांग की.
वेतन की मांग को लेकर नर्सों का प्रदर्शन. पढ़ें-6 माह की गर्भवती महिला ने कोरोना से जीती जंग, दोबारा जांच में रिपोर्ट आई नेगेटिव
प्रदर्शन कर रहीं नर्सों का कहना है कि हम जनवरी से कार्य कर रही हैं और अब हमें 6 महीने से अधिक होने जा रहे हैं, लेकिन अभी तक 1 महीने का वेतन भी प्राप्त नहीं हुआ है. इसके बावजूद हम लगातार कार्य कर रही हैं.
पढ़ें-प्रवासियों को रोजगार के लिए सीएम त्रिवेंद्र ने दिए 110 करोड़ रुपये
उन्होंने बताया कि आज भी हम ड्यूटी के बाद प्रदर्शन कर रही हैं. हमने किसी भी पेशेंट कोई परेशानी नहीं होने दी. सरकार हमारी तरफ बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रही है. हमने कई बार एप्लीकेशन पहुंचाई हैं, लेकिन हमें अब तक कोई भी संतोषजनक उत्तर नहीं मिला है.