उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश पुलिस के हत्थे चढ़े 3 शातिर चोर, लाखों की ज्वैलरी और स्कूटी बरामद - mobile theft case registered

ऋषिकेश पुलिस ने दो अलग-अलग चोरी की घटनाओं में तीन चोरों को गिरफ्तार किया है. चोरों के पास से चोरी की ज्वैलरी और स्कूटी बरामद की है. दूसरी तरफ हरिद्वार के रेलवे स्टेशन पर झपटमारों ने ट्रेन में बैठी महिला के गले से चोने की चेन लूट ली. मामले पर जीआरपी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

thief arrest
चोर गिरफ्तार

By

Published : Jul 29, 2022, 10:17 AM IST

ऋषिकेश/हरिद्वारःनगर क्षेत्र में बंद मकान में जेवरात की चोरी के साथ स्कूटी पर हाथ साफ करने वाले तीन शातिर चोर पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. पुलिस ने एक चोर से चोरी के जेवरात बरामद किए हैं, जबकि दो चोरों से चोरी की स्कूटी बरामद की है. पुलिस अब तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश करने जा रही है.

कोतवाली पुलिस के मुताबिक, बुधवार को शांतिनगर निवासी विजयपाल ने शिकायत दी कि उनके बंद मकान से अज्ञात ने चांदी के जेवरात चोरी कर लिए हैं. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अज्ञात की पहचान के प्रयास तेज किए. घटनास्थल और आसपास के क्षेत्रों की सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस ने आरोपी की पहचान की. इसके बाद गुरुवार को आरोपी अंकित पुत्र अनिल कुमार निवासी इंदिरानगर, थाना बसंत विहार, देहरादून को हरिद्वार बाइपास रोड से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी से पुलिस ने 4 चांदी के सिक्के, एक जोड़ी कड़े और अंगूठी बरामद की है.

दूसरी तरफ गुरुवार को ही रमेश चंद्र गौतम निवासी साईं विहार, ऋषिकेश ने दो नामजद युवकों के खिलाफ घर के बाहर से स्कूटी चोरी की तहरीर दी थी. छानबीन में पुलिस ने आरोपी गोकुल पुत्र मनोज निवासी आशुतोष नगर, ऋषिकेश और सूरज पुत्र देवराज निवासी शांतिनगर, ऋषिकेश को गिरफ्तार किया. आरोपियों से पुलिस ने चोरी की स्कूटी भी बरामद कर ली है. तीनों चोरों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ेंः अल्मोड़ा: मासूमों के सिर पर लीसा डालने के मामले में 4 के खिलाफ FIR, तीन आरोपी नेपाली

ट्रेन में बैठी महिला से चेन लूटीः हरिद्वार में बीते कुछ दिनों से चोरों और झपटमारों ने आतंक मचाया हुआ है. हरिद्वार के कई थाना क्षेत्रों के साथ रेलवे स्टेशन पर भी यह शातिर अपराधी लगातार सक्रिय हैं. एक बार फिर झपटमारों ने ऐसी ही घटना को अंजाम दिया है. गुरुवार को हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर आकर रुकी एक ट्रेन में खिड़की पर बैठी महिला के गले से झपट्टा मारकर चोर सोने की चेन ले उड़ा. पीड़ित की तहरीर पर जीआरपी पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. वहीं, खटीमा के रहने वाले एक युवक ने भी जीआरपी थाने में मोबाइल चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है.

थानाध्यक्ष जीआरपी अनुज सिंह के मुताबिक, अभिषेक आनंद निवासी डिफेंस कालोनी शाहनगर ने शिकायत देकर बताया कि वह अपनी पत्नी निकिता आनंद के साथ पुरानी दिल्ली से ट्रेन संख्या 14041 के कोच नंबर एस 3 में देहरादून के लिए यात्रा कर रहे थे. अभिषेक ने बताया कि 19 जुलाई की सुबह साढ़े 6 बजे जब ट्रेन हरिद्वार रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर पहुंची तो अचानक ही एक युवक ने खिड़की से हाथ डालकर उनकी पत्नी के गले में पहनी सोने की चेन खींच ली और भाग गया. अभिषेक ने बताया कि स्टेशन पर कांवड़ियों की भीड़ अधिक होने के कारण लुटेरे को देख नहीं पाए. इसके बाद ट्रेन चल पड़ी तो अभिषेक ने देहरादून पहुंच जीआरपी देहरादून को इसकी सूचना दी.

मोबाइल चोरी का मुकदमा दर्जः दूसरा मामला स्टेशन परिसर से मोबाइल चोरी का दर्ज किया गया है. जीआरपी के मुताबिक, आकाश कुमार निवासी चकरपुर खटीमा ने शिकायत देकर बताया कि वह 27 जुलाई की रात को साढ़े आठ बजे यात्रा करने के लिए टिकट लेने रेलवे स्टेशन के बुकिंग हाल में आया था. ‌इस दौरान किसी ने उसका मोबाइल चोरी कर लिया. पीड़ित ने इस मामले में जीआरपी को शिकायत दी है. शिकायत मिलने पर जीआरपी ने मुकदमा दर्ज किया है. थाना प्रभारी अनुज सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर चोर की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details